About Us

Sponsor

RAS भर्ती विवाद: अजमेर में शिक्षा मंत्री को दिखाए काले झंडे, डोटासरा ने दी सफाई, बताए ये 2 कारण

अजमेर/जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों से जुड़ा आरएएस भर्ती विवाद तूल पकड़ा जा रहा है। मंत्री के 3 रिश्तेदारों के आरएएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में 80 फीसदी नंबर आने से ये विवाद शुरू हुआ था। जिसका असर शनिवार को अजमेर में भी दिखा। यहां डोटासरा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही मंत्री बोर्ड कार्यालय पहुंचे, उनके विरोध में काले झंडे लहराए जाने लगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जमकर विरोध किया।



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मीडिया ने भी सवाल पूछा। इस पर मंत्री ने पहले सफाई दी और फिर विरोध और आरोपों के कारण भी गिना दिए।
डोटासरा ने कहा, आयोग निष्पक्षता से कार्य करता है। ऐसी शिकायत पर नियमानुसार जांच होती है। सरकार के पास यदि कोई लिखित शिकायत आती है, और सरकार को लगता है कि यह शिकायत वाजिब है तो सरकार अपने स्तर पर जांच करती है।


उन्होंने कहा, आज की तारीख में जो भी चर्चाएं हैं वो दो कारणों से हैं। एक तो आरएसएस के स्थानीय प्रचारक निंबाराम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर होना, और उसका मुद्दा मेरी ओर से उठाना। दूसरा कारण, अब किसान का, गरीब का, दलित का बेटा मेहनत करके आगे आने लगा। उससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, जब समय बदलता है और गांव के लोग आगे आते हैं, तब कुछ लोग जो सिस्टम पर कब्जा किये हुए हैं, ऐसे लोगों को स्वाभाविक तकलीफ होती है।


उधर, डोटासरा और आरपीएससी अध्यक्ष की ओर से इंटरव्यू में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया गया है। जबकि इस विवाद के साथ ही अब आरएएस समेत सभी सरकारी भर्तियों में इंटरव्यू का प्रावधान खत्म करने की मांग उठ रही है। राजस्थान बेरोजगार महासंघ ने भी आरएएस सहित सभी भर्तियों से इंटरव्यू खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts