About Us

Sponsor

तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रबोधकों के भी स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग

 धौलपुर. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर की ओर से प्रांत व्यापी आह्वान पर प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों के भी स्थानांतरण शुरू करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अगुवाई में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को

ज्ञापन भेजे हैं। जिलामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन में राज्य भर में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षक व प्रबोधक संवर्ग के स्थानांतरण प्रारंभ कराते हुए आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के दिशा निर्देश जारी कराए जाने, टीएसपी एवं प्रतिबंधित जिलों में पिछले एक दशक से सरकार से तबादलों की उम्मीद लगाए बैठे टीएसपी एवं प्रतिबंधित में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण सामान्य जिलों में कराने की छूट प्रदान कर इन शिक्षकों को राहत दिलाने के साथ शिक्षकों की आपसी सहमति से पारस्परिक स्थानांतरण सत्र पर्यंत कराए जाने के प्रावधान लागू करने की मांग की गई है।

प्रतिबंधित जिलों से एक दशक से नहीं हुए शिक्षकों के तबादले
ज्ञापन से पूर्व संघ के पदाधिकारियों ने सभाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक कर सरकार पर स्थानांतरण के नाम पर सदैव तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। बैठक में फैसला लिया कि जल्द ही शिक्षकों के तबादले शुरू नहीं किए तो संघ पूरे प्रदेश में आंदोलन प्रारम्भ करेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि हर साल सरकार तबादलों से रोक हटाती है। शिक्षा विभाग में भी स्थानांतरण होते हैं। लेकिन थर्ड ग्रेड शिक्षक प्रबोधक एवं प्रतिबंधित जिलों के अध्यापकों के स्थानांतरण नहीं कर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। सरकार के इन दोहरे मानदंडों से शिक्षक एवं उनके अभिभावक में भारी आक्रोश बढ़ रहा है। जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सरकार से तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों के तबादले प्रारंभ करने का आग्रह किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले आवेदन मांगे गए हैं, लेकिन इस बार भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों से वंचित किए जाने की मंशा लग रही है। प्रतिनिधिमंडल में उमेश कुशवाहा, भानु प्रताप परमार, अनिल गिरी, फिरोज खान, सत्यपाल परमार, देवेंद्र त्यागी, भगवान सिंह सैनी, दिनेश शर्मा, आमोद श्रीवास्तव, केसरी यादव, बीएल लोधी, कुलदीप शर्मा, विक्रम सिंह, राकेश बैरवा, गिरीश शर्मा, विनोद उपाध्याय, कैलाश सैनी, जसवंत सिंह, रविकांत गुर्जर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts