REET Notification 2020 : राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने बताया कब जारी होगा रीट नोटिफिकेशन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 19 November 2020

REET Notification 2020 : राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने बताया कब जारी होगा रीट नोटिफिकेशन

 REET Notification 2020 : रीट भर्ती के नोटिफिकेशन में देरी को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रदेश में आचार संहिता लगी होने की वजह से फाइल चुनाव आयोग के पास अप्रूवल के लिए

है। अप्रूवल मिलते ही रीट का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने ये बात ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में कही। ट्विटर पर उन्हें टैग करते हुए पूछा गया था कि 'रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन नवंबर में जारी होना है लेकिन अभी तक राजस्थान बोर्ड में खामोशी पसरी है। हालात ये हैं तो फरवरी में कैसे होगी शि़क्षक भर्ती परीक्षा। शिक्षामंत्री जी विज्ञप्ति जारी कर बेरोजगारों को दिवाली पर उम्मीदों का खूबसूरत तोहफा दें। 

rajasthan education minister dotasara tweet

कुछ दिनों पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था कि रीट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, '' राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा।''

31000 शिक्षकों की भर्ती रीट परीक्षा के जरिए ही होगी। अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में विषय विशेषज्ञों के चयन के लिए विषय की गहन जानकारी होनी चाहिए। चूंकि तृतीय श्रेणी अध्यापक को प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र में अध्यापन करना होता हैं। अतः उन्हें राजस्थान के बारे में स्वाभाविक रूप से जानकारी होना आवश्यक है। इसके लिए प्रश्न-पत्र की विषयवस्तु इस प्रकार तैयार की जाएगी कि अभ्यर्थियों को राजस्थान के बारे में जानकारी हो। 

डोटासरा ने इससे पहले स्पष्ट किया था कि इस रीट परीक्षा के लिए एनसीटीई सिलेबस ही अपनाया जाएगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। राजस्थान में बहुप्रतिक्षित रीट शिक्षक भर्ती में 30 फीसदी वेटेज को कम किया जाएगा। रीट भर्ती में एक ही पेपर अपनाया जाएगा। भर्ती में कॉमर्स के विद्यार्थियों को सोशल स्टडी में शामिल किया जाएगा। 

जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान रखते हुए 31 हजार में से 6,080 पद टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved