राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2020) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। यहां पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। इस परीक्षा को लेकर सरकार के मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है। राजस्थान सरकार (Rajasthan government) बहुत ही जल्द रीट 2020 परीक्षा को लेकर एक अधिसूचना जारी करेगी।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2020) को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan state Education Minister Govind Singh Dotasra) ने कहा कि चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही अब सरकार इसकी अधिसूचना जारी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द राजस्थान रीट परीक्षा 2020 की परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2020) कराने का प्रयास कर रही है। शिक्षा विभाग की माने तो राजस्थान पात्रता परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2020) फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी और वहीं अधिसूचना नवंबर 2020 के आखिरी तक में जारी की जा सकती है।
विपक्ष के नेता की तरफ से सवाल उठाए जाने के बाद इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan state Education Minister Govind Singh Dotasra) ने ट्विवट करके रिट के संबंध में जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasra) ने लिखा, ' प्रदेश में आचार संहिता लगी होने की वजह से फाइल इलेक्शन कमीशन के पास अप्रूवल के लिए है, अप्रूवल मिलते ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी।' बता दें कि राज्य सरकार ने शिक्षकों की कमी को देखते हुए 31,000 ग्रेड 3 शिक्षक पदों को भरने की अनुमति दी थी। परीक्षा (Rajasthan REET Exam 2020) के संबंध में शिक्षा मंत्री डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने नवंबर में अधिसूचना जारी करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी हुई हे। अभी तक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment