शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की तर्ज पर ऑनलाइन एज्युकेशन का विस्तार करने का निर्णय किया है। इसमें ई-लर्निग से विद्यार्थियों काे जाेड़ने के बाद अब उनकाे ऑनलाइन और ऑफलाइन हाेमवर्क देने की भी तैयारी कर ली है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन एज्युकेशन के स्माइल कार्यक्रम काे विस्तार दिया है। इसमें आठवीं तक के विद्यार्थियों काे अब हाेमवर्क करना पड़ेगा।
जिसमें पांचवीं तक के बच्चों काे सप्ताह में एक बार और छठीं से आठवीं तक के बच्चों काे सप्ताह में दाे बार हाेमवर्क दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षक उनके कार्य का मूल्यांकन करेंगे और उसकी जानकारी अभिभावकों काे भी दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी स्माइल-2 कार्यक्रम में ऑनलाइन ग्रुप अब कक्षाओं के आधार पर तैयार हाेंगे और उसमें जुड़े विद्यार्थियों काे हाेमवर्क दिया जाएगा।
सप्ताह मे मिलेगा हाेमवर्क
इसमें
कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थियों काे सप्ताह में एक दिन साेमवार काे
हाेमवर्क मिलेगा। ताे कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों काे साेमवार व बुधवार काे
हाेमवर्क दिया जाएगा। हाेमवर्क सप्ताह शुरू से हाेने से पहले पहुंचाने की
जिम्मेदारी संस्था प्रधानाें की तय की गई है। इसमें जाे विद्यार्थी ऑनलाइन
नहीं जुड़ा हुआ है। उसके लिए संस्था प्रधान शिक्षकाें के जरिए घर तक
हाेमवर्क पहुंचाएंगे।
ऐसे मिलेगा हाेमवर्क
शिक्षा
विभाग का मानना है कि अधिकांश विद्यार्थियों काे पाठ्यपुस्तकाें काे वितरण
हाे चुका है और कार्यपुस्तिका भी आ गई है। इसकाे देखते हुए विद्यार्थियों
काे हाेमवर्क दिया जाए। इसके लिए कक्षावार समूह बनाकर उनमें विद्यार्थियों
काे स्माइल कंटेट के साथ हाेमवर्क भी मिलेगा। ऑनलाइन नहीं जुड़े
विद्यार्थियों काे संस्था प्रधान द्वारा तय शिक्षक घर जाकर हाेमवर्क देगा।
इसके बाद विद्यार्थियों काे हाेमवर्क अपनी कापियाें में करना हाेगा और उसकी फाेटाे खिंचकर उस समूह में डालनी हाेगी। ऑफलाइन बच्चों की उत्तरपुस्तिकाएं शिक्षक ही एकत्रित करेगे। इसके बाद इनका शिक्षकाें द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment