एजुकेशन रिपाेर्टर | बीकानेर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड में रिक्त पदाें पर तीसरी
वरीयता सूची जारी करने के मांग काे लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने 16
दिनाें से धरने पर बैठे दाे अभ्यर्थियाें की मंगलवार काे तबीयत बिगड़ गई।
अभ्यर्थी संजय चाैधरी की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस के जरिए पीबीएम हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। जबकि सुशील कुमार के धरना स्थल पर ही ग्लूकाेज चढ़ाकर उपचार किया गया। उधर, रीट संघर्ष समिति के बैनर तले अभ्यर्थियाें ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन भी किया। सहायक निदेशक काे ज्ञापन साैंपा।
समिति के सदस्य राजेंद्र कुमार ने कहा कि 3500 सीटे रिक्त हाेने के बावजूद तीसरी वरीयता सूची जारी नहीं की जा रही है। पिछले 16 दिनाें से अभ्यर्थी 40 डिग्र्री तापमान धरने पर बैठे है। बावजूद इसके शिक्षा निदेशालय काेई सकारात्मक जवाब नहीं दे रहा है। अभ्यर्थियाें ने कहा कि यदि शीघ्र ही हमारी मांगें नहीं मानी गई ताे अनशन शुरू किया जाएगा।
अभ्यर्थी संजय चाैधरी की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस के जरिए पीबीएम हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। जबकि सुशील कुमार के धरना स्थल पर ही ग्लूकाेज चढ़ाकर उपचार किया गया। उधर, रीट संघर्ष समिति के बैनर तले अभ्यर्थियाें ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन भी किया। सहायक निदेशक काे ज्ञापन साैंपा।
समिति के सदस्य राजेंद्र कुमार ने कहा कि 3500 सीटे रिक्त हाेने के बावजूद तीसरी वरीयता सूची जारी नहीं की जा रही है। पिछले 16 दिनाें से अभ्यर्थी 40 डिग्र्री तापमान धरने पर बैठे है। बावजूद इसके शिक्षा निदेशालय काेई सकारात्मक जवाब नहीं दे रहा है। अभ्यर्थियाें ने कहा कि यदि शीघ्र ही हमारी मांगें नहीं मानी गई ताे अनशन शुरू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment