बाड़मेर.ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायकों की भर्ती
पर विवाद थम नहीं रहा है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई ग्राम पंचायतों में
एसएमसी व पीईईओ की ओर से कथित भाई- भतीजावाद के चलते योग्य अभ्यर्थियों का
चयन नही कर अपने चहेतों के चयन के आरोप लगे। इसके बाद ग्रामीणों की ओर से
की गई शिकायतों के बाद
विवादित ग्राम पंचायतों के अभ्यर्थियों की जिला
कलक्टर की अध्यक्षता में इधर और ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप सुनवाई
हुई। इसके बाद जारी हुए परिणाम पर भी सवाल उठ रहे हैं।
ग्राम पंचायत सहायक भर्ती के दौरान बाड़मेर की ग्राम पंचायत जूना पतरासर
में पिता के एसएमसी सदस्य होने पर पुत्र के चयन पर 29 सितम्बर को अनुमोदना
समिति ने परिणाम रद्द कर दिया। लेकिन 20 फरवरी को जिला कलक्टर की
अध्यक्षता में हुई कथित सुनवाई के बाद उसी अभ्यर्थी को पुन: योग्य घोषित कर
दिया गया।
यहां दस्तावेज हो गए सही
ग्राम पंचायत कितपाला में दस्तावेज में काटछांट के मामले को लेकर
अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया गया। कथित सुनवाई के बाद फिर उसी
अभ्यर्थी के दस्तावेज को सही मान लिया गया।
यहां फर्जी अभ्यर्थी हुए बाहर
गुड़ामालानी के नया नगर में एक अभ्यर्थी को बाहर किया गया। इस अभ्यर्थी
ने अनुभव प्रमाण पत्र के दौरान डिग्री प्राप्त की। राणासर खुर्द में दो
अभ्यर्थियों को बाहर किया गया जिसमें से एक ने अनुभव प्रमाण पत्र के साथ
डिग्री प्राप्त की तथा दूसरे ने अनुभव के दौरान मनरेगा में काम
किया। मंगले की बेरी में एक अभ्यर्थी ने अनुभव के साथ नियमित रूप से बीए
की। रामसर के बुठिया में एक अभ्यर्थी के तृतीय शिक्षक भर्ती में चयन होने
पर अन्य का चयन किया गया। इसी प्रकार धनाऊ के बिसाणिया में एक अभ्यर्थी के
चरित्र को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। हटाये गए
अभ्यर्थियों के स्थान पर वरीयता सूची में प्रथम क्रमांक पर आवेदक का चयन
किया गया है।
यहां पर रखी यथा स्थिति
बालोतरा के जानियाना, चौहटन
के भोजारिया, धोरीमन्ना के लोहारवा, गडरारोड के रेडाणा, डोली के
कल्याणपुर, पाटोदी के नयापुरा व केसरपुरा, सेडवा के सांवलासी में पूर्व के
अभ्यर्थियों का चयन सही मानते हुए यथावत रखा गया। वहीं रामसर की ग्राम
पंचायत इंद्रोई में हाल ही में चयन हुआ है।
फिर से चयन में भी धांधली
3 अप्रेल को ग्राम पंचायत इंद्रोई में हुई पंचायत सहायक भर्ती में
ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीण खुमाणसिंह भदरू ने मुख्य
कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान
सरपंच ने अपने बेटे का चयन किया जो गलत है। उन्होने आरोप लगाया कि अभ्यर्थी
ने फर्जी अनुभव पत्र पेश किया है। अनुभव प्रमाण पत्र के दौरान अभ्यर्थी ने
मनरेगा में काम किया है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
About Us
Breaking News
- अच्छी खबर : तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2018 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को ब्लॉक आवंटन के आदेश जारी
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- जयपुर में शिक्षक सम्मेलन में शामिल होंगे सैकड़ों शिक्षक
- REET-2022: साल 2022 के लिए रीट की तारीखें तय, सीएम गहलोत ने किया एलान
- राष्ट्रीय शिक्षक संघ ने 7 शिक्षकों को किया सम्मानित
Sponsor
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Photography
Recent
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Important News
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
No comments:
Post a Comment