Advertisement

राजस्थान में अगर आप पढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए है एक अच्छी और एक बहुत बुरी खबर

जोधपुर . जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में विधि, वाणिज्य, विज्ञान और कला संकाय के 63 पदों और इंजीनियरिंग के 102 पदों पर चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर राज्य सरकार ने कथित तौर पर रोक लगा दी है। सरकार ने पूरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के जांच के आदेश दिए हैं, तब तक विवि प्रशासन को भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाने के निर्देश मिले हैं।



विवि के सिंडीकेट सदस्य फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई और बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग 10 फरवरी से विवि की शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाकर विरोध कर रहे हैं। विधायकों ने 24 मार्च को होने वाली सिंडीकेट बैठक रोकने के लिए जोधपुर प्रवास पर आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शिकायत की थी। सीएम के कहने पर कलक्टर रवि कुमार सुरपुर और जयपुर से उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने फोन कर सिंडीकेट बैठक रोकने के लिए कहा, लेकिन कुलपति नहीं माने। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी शिकायत कुलाधिपति कार्यालय में की। मामले को सीएम ने गंभीरता से लेते हुए विवि प्रशासन और कुलपति की अन्य विधायकों और जिला प्रशासन से जांच करवाई। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने भी राजभवन दो शिकायतें भेजी थी। सूत्रों के मुताबिक चौतरफा जांच के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने फिलहाल शिक्षक भर्ती नहीं करने के आदेश दिए हैं।


कोई जवाब नहीं
मामले में अधिक जानकारी के लिए जयपुर स्थित उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव राजेंद्र जोशी को कई बार फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।



सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 10 मई से, कुल 9 हजार पदों पर होगी भर्ती
अजमेर . प्रदेश में शिक्षक बनने के इंतजार में बैठे लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार के आदेश के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा में वरिष्ठ अध्यापक (सैकंड ग्रेड) के विभिन्न विषयों में 9 हजार पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 10 मई से शुरू होगी। आयोग के सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 10 मई से 9 जून रात्रि बारह बजे तक चलेगी। आयोग ने वर्गवार व विषयवार रिक्त पदों के लिए वर्गीकरण जारी कर दिया है। विभिन्न नौ विषयों में 8162 पदों पर व टीएसपी क्षेत्र में 838 कुल 9 हजार पदों पर भर्ती होगी। आयु सीमा में छूट, पाठ्यक्रम स्कीम सहित अन्य शर्तें विज्ञापन में अंकित कर दी हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts