Advertisement

25% शिक्षकों की कमी झेल रहे प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 6-डी के बाद 628 पद और खाली होंगे

चित्तौड़ व निंबाहेड़ा में सबसे अधिक पद रिक्त... प्रारंभिक शिक्षा के चित्तौड़ ब्लॉक में 288 एवं निंबाहेड़ा में 200 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसी प्रकार बेगूं 152, गंगरार में 144, कपासन में 140, भूपालसागर में 115, भैंसरोडगढ़ में 111, भदेसर में 99, राशमी में 99, बड़ीसादड़ी में 94 व डूंगला में 81 पद रिक्त हैं।


रीट अभ्यर्थियों से उम्मीद..एडीईओ प्रारंभिक गणेशदास वैष्णव ने कहा कि इतने शिक्षकों के माध्यमिक सेटअप में जाने से प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों पर असर पड़ेगा, लेकिन हाल में रीट 2016 के कोर्ट फैसले के अनुसार अंग्रेजी विषय के 145 शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया चल रही है।

तबादलों के बाद होगा 6-डी में चयनित शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 6-डी में चयनित शिक्षक भी स्थानांतरण के लिए आवेदन के पात्र हैं। ऐसे में शिक्षा ग्रुप-दो विभाग के शासन उप सचिव कमलेश आबुसरिया ने निदेशक माध्यमिक और प्रारंभिक को तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6-डी में चयनित शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन के आदेश दिए हैं। पूर्व में 10 अप्रैल तक सेटअप परिवर्तन के निर्देश थे, लेकिन 6-डी में चयनित शिक्षक भी तबादलों के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसका सेटअप परिवर्तन होगा। काउंसलिंग के लिए अगल से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। शिक्षक नेता महेंद्र पांडे ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पदों को प्रारंभिक के शिक्षकों से भरने पर माध्यमिक में स्थानांतरण के लिए पद रिक्त नहीं रहते। ऐसे में 6-डी की प्रक्रिया को स्थगित करने से अब दूर-दराज के जिलों से अपने गृह जिले में तबादले के इच्छुक माध्यमिक सेटअप के थर्ड ग्रेड शिक्षकों को रिक्त पद मिल सकेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts