Advertisement

IMPACT : 6 डी से खाली होंगे पद, फिर होगी काउंसलिंग : थर्ड गे्रड शिक्षक भर्ती संशोधित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों का मामला

राजसमंद. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती २०१३ संशोधित परिणाम में चयनित गणित-विज्ञान के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ६ डी का इस्तेमाल करेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में तीन साल से अधिक समय से सेवा दे रहे शिक्षकों को शहरी क्षेत्र मिल सकता है, साथ ही नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थियों को भी जगह मिल सकेगी।


शिक्षा विभाग ग्रुप दो के शासन उपसचिव कमलेश आबुसरिया ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को आदेशित किया कि वर्ष 2017-18 के लिए 6 डी में चयनित शिक्षकों को पदस्थापित कर गणित -विज्ञान के अभ्यथियों के लिए पद खाली किए जाएं। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 21 सितम्बर के अंक में ‘चयन44 का, पद 30, रोकनी पड़ी काउसलिंग ‘ समाचार प्रकाशित की। उपसचिव ने पंचायतीराज विभाग में कार्यरत शिक्षकों को राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियम 1971 के नियम 6 डी के अनुसार शिक्षा विभाग में लिए जाने के संबंध में सेटअप परिवर्तन की कार्रवाई सम्पन्न करने के लिए निर्देशित किया है। विभाग को वर्तमान में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती से शिक्षक उपलब्ध होने के कारण चार जिलों बीकानेर , धौलपुर, पाली एवं राजसमंद में लेवल 2 गणित विज्ञान के रिक्त पद उपलब्ध शिक्षकों से कम प्रदर्शित हो रहे है। उलेखनीय है कि 19 सितम्बर को लेवल प्रथम एवं 20 सितम्बर को हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व उर्दू विषयों की काउंसलिंग कर विद्यालय आवंटित किए गए। लेकिन गणित विज्ञान की काउसलिंग निरस्त होने से अन्य अभ्यर्थियों को भी विद्यालय में पदस्थापन नहीं दिया गया। जिससे उन्हे नौकरी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। बुधवार को गणित विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, जिला कलक्टर, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को ज्ञापन देकर काउन्सलिंग राज्य सरकार के आदेशानुसार जारी कलेण्डर के अनुसार 25 सितम्बर तक पूरी कर ब्लॉक व विद्यालय आवंटित करके पद स्थापन करने की मांग थी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts