Advertisement

एरियर के बजट के लिए जिले के सभी बीईईओ ने भेजी डिमांड

भास्करन्यूज | जालोर 2012 शिक्षक भर्ती परीक्षा में नियुक्त स्थाई हो चुके शिक्षकों को इस दीवाली बड़ी सौगात मिल सकती है। प्रोबेशन पूरा होने के बाद तीन साल की अवधि में पूरी तनख्वाह का इन शिक्षकों को इंतजार ही रहा। अब निदेशालय की ओर से स्थायी हो चुके शिक्षकों को इस समयावधि का एरियर दीवाली से पहले देने के निर्देश जारी किए गए हैं।


आदेशों के बाद डीईओ के निर्देश पर सभी बीईईओ ने अपने-अपने ब्लॉक के शिक्षकों के एरियर राशि की डिमांड निदेशालय को भेज दी है, जिसके लिए अब बजट की स्वीकृति का इंतजार रहेगा। यदि बजट स्वीकृत होता है तो इन शिक्षकों के लिए यह दीवाली सबसे शानदार साबित होगी। इतना ही नहीं, इन शिक्षकों के लिए इस साल के बोनस के अलावा पिछले साल की बोनस राशि की भी डिमांड भेजी गई है। ऐसे में एरियर के साथ इन शिक्षकों को दो बोनस भी एक साथ मिलेंगे जिससे इन शिक्षकों को ढाई से तीन लाख रुपए तक की राशि मिलेगी। गौरतलब है कि पिछले साल इन शिक्षकों को दीवाली पर बोनस तो दिया गया था, मगर स्थायीकरण नहीं होने का हवाला देते हुए अगले महीने ही इनकी सेलेरी में से पुन: बोनस की राशि की कटौती भी कर ली गई थी।

शिक्षकसंघ भी उठा चुके हैं मांग

2012में नियुक्त शिक्षकों को एरियर बोनस समय पर दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से भी समय-समय पर मांग उठाई जाती रही है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, शिक्षक संघ प्रगतिशील राष्ट्रीय शिक्षक मंच सहित विभिन्न संगठनों की ओर से इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए हैं।

डिमांड राशि भेज दी है

^2012में नियुक्त स्थाई हो चुके शिक्षकों की एरियर राशि के लिए बजट का डिमांड बनाकर निदेशालय भिजवा दिया गया है। बजट आवंटित होते ही इन शिक्षकों के खाते में एरियर की राशि जमा कर दी जाएगी। -किशनारामविश्रोई, बीईईओ, जालोर सायला

निर्देश जारी कर दिए हैं

^निदेशालयसे 2012 शिक्षक भर्ती के पात्र शिक्षकों को एरियर दिलवाने के आदेश मिलने के बाद सभी बीईईओ को इस संबंध में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दे दिए हैं। बीईईओ की ओर से डिमांड भी भिजवा दी गई है। -रामकृष्णमीणा, डीईओ, प्रारंभिक, जालोर

बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने दिए हैं निर्देश

राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि इस संबंध में ज्ञापन देने के बाद सरकार ने संगठन पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, प्रमुख शासन सचिव शिक्षा नरेशपाल गंगवार, संघ प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सहित वित्तीय अधिकारियों की मौजूदगी में इस पर चर्चा की गई थी जिसमें प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने 2012 में नियुक्त पात्र शिक्षकों को डीए, एरियर बोनस देने के आदेश जारी किए थे। दीवाली से पूर्व बजट जारी होने से शिक्षकों को समय पर एरियर मिलने पर उनके लिए दोहरी खुशी होगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts