Advertisement

800 से अधिक संस्कृत शिक्षकों की भर्ती करेगा आरपीएससी

प्रदेश के संस्कृत स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे। राज्य सरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग से 800 से अधिक संस्कृत शिक्षकों की भर्ती कराने जा रही है।
आयोग को संस्कृत शिक्षक प्रथम श्रेणी के 134 पदों की अभ्यर्थना प्राप्त हो चुकी है। अब द्वितीय श्रेणी के करीब 690 पदों की अभ्यर्थना आयोग को मिलने की और संभावना है। इसके बाद ही आयोग इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। संस्कृत शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग को फिलहाल प्रथम श्रेणी के 134 पदों की अभ्यर्थना भेजी जा चुकी है। द्वितीय श्रेणी के करीब 690 पदों के लिए आयोग को अभी अभ्यर्थना नहीं भेजी गई है। जल्द ही ये अभ्यर्थना भी संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाने की संभावना है। इन पदों की अभ्यर्थना मिलने के बाद ही आयोग जल्द ही इस भर्ती के विज्ञापन की प्रक्रिया शुरू करेगा।

आयोग इस बात का इंतजार कर रहा है कि जल्द से जल्द दोनों ही श्रेणियों के पदों का संपूर्ण विवरण मिल जाए, इसके बाद ही इस प्रक्रिया काे आगे बढ़ाया जाए। प्रदेशभर में इस भर्ती का इंतजार किया जा रहा है।

अभ्यर्थना का परीक्षण करा रहे हैं

^संस्कृतशिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आयोग को अभ्यर्थना मिली है। इनका परीक्षण करा रहे हैं। जल्द ही इस बारे में आगे की कार्यवाही की जाएगी। -श्यामसुंदर शर्मा अध्यक्ष, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर

इससे पूर्व आयोग के माध्यम से वर्ष 2008 में संस्कृत शिक्षकों की भर्ती हुई थी। तब तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 2916 पदों पर भर्ती हुई थी। अब आयोग तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती नहीं करता, मात्र प्रथम द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती आयोग करता है। इसलिए आयोग को विभाग की ओर से प्रथम द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती का ही दायित्व दिया जा रहा है। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts