कड़कड़ाती धूप में विद्यार्थी मित्रों का जारी : राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 1 June 2017

कड़कड़ाती धूप में विद्यार्थी मित्रों का जारी : राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ

बारां। राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी अपनी माँगों को लेकर जारी रहा। विद्यार्थी मित्रों ने आठवें दिन भी कड़कड़ाती धूप में रोड पर बैठकर अपनी माँगों को पूरा कराने के लिए प्रदर्शन किया।
सम्भाग महासचिव दिलीप शर्मा, जिलाध्यक्ष रामकरण योगी, प्रवक्ता विजय पाटोदी ने बताया कि अब तक प्रशासन ने हठधर्मिता दिखाते हुए विद्यार्थी मित्रों से आकर वार्तालाप नहीं की एवं न ही उन्होंने कुछ पुख्ता एवं सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया जिससे विद्यार्थी मित्रों में भारी आक्रोश है।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की मंशा विद्यार्थी मित्रों को ही ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में लेने की थी, परन्तु प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते विद्यार्थी मित्रों को भर्ती से वंचित कर दिया गया। यदि शीघ्र ही वंचित विद्यार्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई तो एक या दो दिन में रणनीति तैयार कर उक्त प्रदर्शन किया जायेगा।

अभी तक विद्यार्थी मित्र शान्तिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन विद्यार्थी मित्रों के धैर्य की परीक्षा न लें अन्यथा गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। 48 डिग्री तापमान में भी विद्यार्थी मित्र अपनी माँगों को पूर्ण कराने के लिए प्रशासन से आशा लगाये बैठे हैं।

धरने को कर्मचारी महासंघ एकीकृत के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, जिला महामन्त्री मोहम्मद सादिक ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों ने नियुक्ति प्रकरण में लापरवाही बरती है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावें। इस संबंध में उन्होंने कहा कि वह मुख्यमन्त्री माननीया वसुन्धरा राजे से इनकी शिकायत करेंगे।  

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved