About Us

Sponsor

Sso id प्रोबेसन वालो को या जिनका फर्स्ट decleartion फॉर्म भरा हुआ है या जिनको further कटोत्ति नही करवानी है।इन सभी स्थितियों में भी SSO ID बनाना जरूरी है क्या?

प्रश्न:-Sso id प्रोबेसन वालो को या जिनका फर्स्ट decleartion फॉर्म भरा हुआ है या जिनको further कटोत्ति नही करवानी है।इन सभी स्थितियों में भी SSO ID बनाना जरूरी है क्या?
उत्तर:-अभी तो सिर्फ उन्हीं कर्मचारी को बनाना है जिनका प्रोबेशन 31 मार्च 2017 से पहले पूरा हो ।
➡इस बार इस प्रकार के आदेश हो रहे है कि दुर्घटना बीमा के आवेदन भी sipf पोर्टल से लिए जायँगे।

➡परंतु सामूहिक दुर्घटना बीमा की कटोत्ति अगले माह अप्रैल माह के बिल से होगी जो की मई में देय होता है।
➡इसलिए प्रोबेसन वालो को या जिनका फर्स्ट decleartion फॉर्म भरा हुआ है या जिनको further कटोत्ति नही करवानी है उन सभी कर्मचारियों को अगले माह अप्रैल में SSO ID बनवानी पड़ेगी।
➡इसके लिए आपको आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड को एक मार्च 2017 से अनिवार्य कर दिया है और साथ ही आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड के साथ आपके मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर हुए होने चाहिए।
➡➡यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही तो आप SSO ID बनाने के लास्ट स्टेप में आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड को अपडेट नही कर पाएंगे।क्योंकि आधार नंबर लिखने के बाद आपके आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल (वः मोबाइल नंबर जो आपने आधार कार्ड बनवाते समय दिया था) पर OTP आयेगी।यह ओटीपी भरने पर ही SSO ID की प्रकिर्या पूरी होगी।
➡यदि आपके आधार या भामाशाह कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही तो SSO ID के समय आधार नंबर भरने के बाद क्लिक करने पर मैसेज आएगा की आपके मोबाइल नंबर और ईमेल id रजिस्टर्ड नही है।
➡ऐसी कंडीशन में आप आधार कार्ड वाले सेंटर पर जाएँ साथ ही आपके आधार कार्ड की कॉपी भी साथ लगवाएं और आपके अँगुलियों के निशान पुनः लिए जायँगे तथा आपके मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाएगा
➡वो कार्मिक जिनको फर्स्ट decleartion फॉर्म भरना है या SI की कटोत्ति बढ़ानी है वो जल्दी से जल्दी करें क्योंकि इसके बिना आपकी SSO ID नही बनेगी।
➡ इसलिए प्रोबेसन वालो को या जिनका फर्स्ट decleartion फॉर्म भरा हुआ है या जिनको further कटोत्ति नही करवानी है उन सभी कर्मचारियों को ये कार्यवाही जल्दी शुरू करें ताकि वेतन बिल अप्रैल देय माह मई में सामूहिक दुर्घटना की कटोत्ति समय पर होकर समय पर बिल बन सके।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts