About Us

Sponsor

परिणाम आता रहेगा विद्यार्थी बैठे अगली कक्षा में

पाली. सरकारी विद्यालयों में नामांकन घटे नहीं और अधिक से अधिक बच्चे प्रवेश लें, इसके लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा समाप्त होते ही प्रवेश देना शुरू कर दिया है। कुछ संस्था प्रधानों ने इस वर्ष कक्षा आठवीं व दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय से ही जोड़े रखने के लिए कक्षा नवमीं व दसवीं में अस्थाई प्रवेश देकर पढ़ाना भी शुरू करवा दिया है।
कक्षा पांचवीं में इस बार बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को कक्षा छह में प्रवेश देकर 8 अप्रेल से अध्ययन शुरू करवाना था, लेकिन परीक्षा की तिथि आगे बढऩे से अब इस तिथि को प्रवेश देना संभव नहीं हो सकेगा।
इतना लक्ष्य किया है तय
प्रवेशोत्सव के तहत विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक कम से कम 150 नामांकन, कक्षा छह से आठ तक 105 नामांकन, कक्षा नौ से 12 में 50 छात्र प्रति कक्षा नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रवेशोत्सव में कम से कम 5 प्रतिशत प्रति अध्यापक के अनुसार औसत 25 प्रतिशत नामांकन वृद्धि का लक्ष्य भी दिया गया है।
पिछले साल पूरा नहीं हुआ था लक्ष्य
पिछले साल भी कक्षाओं व अध्यापकों के लिए नामांकन वृद्धि का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन यह लक्ष्य सभी स्कूलों में पूरा नहीं हो सका। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा में लक्ष्य आठ-दस प्रतिशत कम रहा था। वहीं माध्यमिक शिक्षा में नामांकन बढ़ा था।
दो चरणों में चलेगा प्रवेशोत्सव
प्रवेशोत्सव इस बार भी दो चरणों में ही चलाया जा रहा है। पहला चरण 28 अप्रेल शुरू हो गया है। यह 9 मई तक चलेगा। जबकि दूसरे चरण में 19 जून से 30 जून तक विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रवेश देना तय किया गया है। इनमें प्रभात फेरी, नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत, अभिभावकों की बैठक आदि कई कार्यक्रम होंगे।
लक्ष्य तो मिला है
विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के लिए लक्ष्य दिया गया है। इसके अनुसार कार्य करने के लिए सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग कर नामांकन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
-मोहनलाल जाट, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, पाली

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts