About Us

Sponsor

कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से

कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से
बाड़मेर, 30 मार्च। कक्षा 9 व 11वीं की वार्षिक परीक्षा 13 से 25 अपै्रल के मध्य दो पारियांे मंे आयोजित होगी। प्रथम पारी का समय प्रातः 7.45 से 11 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 12.15 बजे से 15.30 बजे तक होगी।

जिला समान परीक्षा के संयोजक एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा के प्रधानाचार्य भल्लाराम पटेल ने बताया कि कक्षा 9 की परीक्षा प्रथम पारी तथा कक्षा 11 की प्रथम एवं द्वितीय दोनों पारियों परीक्षा होगी। उनके मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अप्रैल को कक्षा 9वी एवं 11वीं की अग्रेजी अनिवार्य,14को अवकाश तथा 15 अप्रेल को 9वीं की हिन्दी अनिवार्य तथा 11वीं लेखाशास्त्र,भौतिक विज्ञान, राज.विज्ञान, 17 को 9वीं तृतीय भाषा संस्कृत,उर्दू ,गुजराती 11वीं की रसायन विज्ञान ,व्यसायिक अध्ययन ,इतिहास 18 अप्रेल को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा 11वीं की हिन्दी अनिवार्य 19 को 9वीं की गणित एवं 11वीं की समाज उपयोगी योजनाएं अनिवार्य, 20 अप्रेल को 9 वीं समाज उपयोगी योजनाएं तथा 11वीं की भूगोल ,कृषि विज्ञान 21 को 11वीं अर्थशास्त्र ,अंगेजी साहित्य 22 को 9वीं की विज्ञान 11वीं जीवविज्ञान ,हिन्दी साहित्य ,गुजराती साहित्य ,उर्दू साहित्य ,राजस्थानी साहित्य, कम्प्युटर विज्ञान मल्टी मीडिया इन्फो प्रक्टिसेस 24 को 9वीं की सामाजिक विज्ञान 11वीं की गणित एवं गृहविज्ञान ,संस्कृत साहित्य ,लोक प्रशासन ,समाज शास्त्र, चित्रकला 25 अप्रेल को 9वीं की कम्प्यूटर शिक्षा तथा 11वीं जीवन कौशल शिक्षा की परीक्षाऐं आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 10 अप्रैल को जिले की समस्त पंचायत समितियों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रश्न पत्रों का वितरण प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रा.उ.मा.वि.बालोतरा से किया जाएगा। प्रश्न पत्र लेने के लिए संबंधित संस्था प्रधान स्वंय साथ में अधिकृत अधिकार पत्र लेकर आवे अन्यथा अपने प्रतिनिधि को मय फोटो प्रमाणित कर अधिकृत पत्र के साथ में भेजें। निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों बाड़मेर एवं बालोतरा शहर के अतिरिक्त के सभी निजी विद्यालयों के प्रश्न-पत्र निकटतम निर्धारित सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रखे जाएंग। साथ ही यहीं से सम्बन्धित निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संस्था प्रधान को परीक्षा दिवस को सम्बन्धित विषय के प्रश्न-पत्र पैकेट प्राप्त करने होंगे। निजी एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं के संस्था प्रधान को 10 अप्रेल को प्रातः प्रश्न-पत्र लेने के लिए संबंधित सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों के साथ आना 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts