जोधपुर | विधानसभासत्र में विनियोग और अनुदानों के लिए मांगों पर चर्चा के
लिए कटौती प्रस्तावों के उत्तर तैयार करने के लिए निदेशालय ने प्रारंभिक
शिक्षा विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों को शनिवार शाम 6 बजे से उत्तर तैयार
होने तक खुले रखने के निर्देश दिए हैं।
आदेश के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा के सभी उप निदेशक कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अन्य संबंधित ग्रुप या अनुभागाधिकारी कार्यालयों को 25 मार्च शाम 6 बजे से उत्तर तैयार होने तक और 27 मार्च को विभाग के कार्यालय खुले रखने और कार्यालय में उपस्थित रहने वाले तत्संबंधी कटौती प्रस्तावों के जवाब समय पर देने के लिए पाबंद किया गया है। निदेशालय के इस आदेश का विरोध जताते हुए राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पूनमचंद व्यास ने कहा कि अवकाश के दिन भी कार्य कराने की एवज में सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन दे।
आदेश के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा के सभी उप निदेशक कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अन्य संबंधित ग्रुप या अनुभागाधिकारी कार्यालयों को 25 मार्च शाम 6 बजे से उत्तर तैयार होने तक और 27 मार्च को विभाग के कार्यालय खुले रखने और कार्यालय में उपस्थित रहने वाले तत्संबंधी कटौती प्रस्तावों के जवाब समय पर देने के लिए पाबंद किया गया है। निदेशालय के इस आदेश का विरोध जताते हुए राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पूनमचंद व्यास ने कहा कि अवकाश के दिन भी कार्य कराने की एवज में सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन दे।
No comments:
Post a Comment