सीकर । प्रदेश भर में 17 फरवरी को होने वाली पंचायत सहायक भर्ती के नियम मजाक बन गए है। राज्य सरकार ने चयन के लिए समिति तो गठित कर दी, लेकिन सदस्यों को भी नियम-कायदों का पता नहीं है। रोचक बात यह है कि भर्ती का जिम्मा विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति को दिया गया है।
अनुभव का जिक्र, लेकिन माने क्या
शिक्षा विभाग ने आवेदन फार्म में अनुभव का एक कॉलम रखा है। लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को किसका अनुभव भरना होगा यह किसी को पता नहीं है। एेसे में नरेगा, विद्यार्थी मित्र, साक्षरता विभाग के प्रेरक सहित अन्य संविदा कर्मचारी काफी मुसीबत में फंसे है। लेकिन बड़ा पेंच यह है कि चयन समिति एक दिन में इस अनुभव की जांच कैसे करेगी। यदि चयन के बाद किसी के अनुभव का फर्जीवाड़ा सामने आता है तो फिर कार्रवाई में भी महीनों गुजर जाएंगे।
शेखावाटी में 1796 होंगे भर्ती
शेखावाटी में 1796 पंचायत सहायकों की भर्ती होनी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीकर जिले में 686, झुंझुनूं में 602 व चूरू जिले में 508 पंचायत सहायकों की भर्ती होगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। भर्ती के लिए साक्षत्कार व दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी 17 फरवरी को ही पूरी होगी।
विद्यार्थी मित्रों के लिए कोई निर्देश
विद्यार्थी मित्र सहित अन्य संविदा कार्मिकों को नियमित करने के लिए सरकार ने पंचायत सहायक भर्ती के जरिए दांव खेला था। लेकिन भर्ती के लिए जारी गाइडलाइन में विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक भर्ती में फायदा देने का कोई जिक्र नहीं है। इस कारण विद्यार्थी मित्रों में भी काफी गुस्सा है। झुंझुनूं जिले में विद्यार्थी मित्रों ने पंचायत सहायक भर्ती का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है।
- सरकार नियुक्तियों में नहीं एसबीसी आरक्षण : सुप्रीमकोर्ट
- 3rd Grade : ऑफलाइन आवेदन वाले अभ्यर्थियों को मेरिट में शामिल करने के आदेश
- 3rd Grade teachers News updates
- राजस्थान में गुर्जरों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने एसबीसी आरक्षण पर लगाया स्टे !
- 3 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट में एसबीसी मामले पर हुई सुनवाई के आदेश
- शिक्षक भर्ती मामले मे हुई सुनवाई मे 28 फ़रवरी 2017 से पहले जोइनिंग के आदेश
अनुभव का जिक्र, लेकिन माने क्या
शिक्षा विभाग ने आवेदन फार्म में अनुभव का एक कॉलम रखा है। लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को किसका अनुभव भरना होगा यह किसी को पता नहीं है। एेसे में नरेगा, विद्यार्थी मित्र, साक्षरता विभाग के प्रेरक सहित अन्य संविदा कर्मचारी काफी मुसीबत में फंसे है। लेकिन बड़ा पेंच यह है कि चयन समिति एक दिन में इस अनुभव की जांच कैसे करेगी। यदि चयन के बाद किसी के अनुभव का फर्जीवाड़ा सामने आता है तो फिर कार्रवाई में भी महीनों गुजर जाएंगे।
शेखावाटी में 1796 होंगे भर्ती
शेखावाटी में 1796 पंचायत सहायकों की भर्ती होनी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीकर जिले में 686, झुंझुनूं में 602 व चूरू जिले में 508 पंचायत सहायकों की भर्ती होगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। भर्ती के लिए साक्षत्कार व दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी 17 फरवरी को ही पूरी होगी।
विद्यार्थी मित्रों के लिए कोई निर्देश
विद्यार्थी मित्र सहित अन्य संविदा कार्मिकों को नियमित करने के लिए सरकार ने पंचायत सहायक भर्ती के जरिए दांव खेला था। लेकिन भर्ती के लिए जारी गाइडलाइन में विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक भर्ती में फायदा देने का कोई जिक्र नहीं है। इस कारण विद्यार्थी मित्रों में भी काफी गुस्सा है। झुंझुनूं जिले में विद्यार्थी मित्रों ने पंचायत सहायक भर्ती का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है।
- स्थायीकरण और एरियर के आदेश सोमवार तक , समस्त शिक्षक 2012. के होंगे आदेश
- राजस्थान में SBC आरक्षण को लेकर फिर आई बड़ी खबर, इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये आदेश
- चार साल बेहाल 2012 शिक्षक को के स्थायीकरण और एरियर के बाबत पोस्ट
- पंचायतों में सहायकों की नियुक्त, भर्ती के लिए एक अभ्यर्थी एक ही करेगा आवेदन
- स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2015 में विवादित सवालों पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
- Update : SBC मामले हुई सुनवाई , सरकार को सुप्रिम कोर्ट ने दी राहत
- काउंसलिंग से होगी 2012 के चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति
No comments:
Post a Comment