About Us

Sponsor

ये क्या, यहां बच्चे तय करेंगे इन बेरोजगारों की नौकरी!

सीकर । प्रदेश भर में 17 फरवरी को होने वाली पंचायत सहायक भर्ती के नियम मजाक बन गए है। राज्य सरकार ने चयन के लिए समिति तो गठित कर दी, लेकिन सदस्यों को भी नियम-कायदों का पता नहीं है। रोचक बात यह है कि भर्ती का जिम्मा विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति को दिया गया है।
इसमें स्कूल के शिक्षक, अभिभावक, विधायक प्रतिनिधि के साथ स्कूल के दो विद्यार्थी भी शामिल है। एेसे में तय है कि बेरोजगारों को नौकरी देने में बच्चों की भी चलेगी। दूसरी तरफ चयन समिति में शामिल होने से शिक्षक पूरी तरह कतरा रहे है। सूत्रों का कहना है कि अभी से चयन को लेकर सिफारिश आने लगी है। एेसे में ज्यादातर शिक्षक चयन समिति से बाहर होने का रास्ता तलाश रहे हंै।
अनुभव का जिक्र, लेकिन माने क्या
शिक्षा विभाग ने आवेदन फार्म में अनुभव का एक कॉलम रखा है। लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को किसका अनुभव भरना होगा यह किसी को पता नहीं है। एेसे में नरेगा, विद्यार्थी मित्र, साक्षरता विभाग के प्रेरक सहित अन्य संविदा कर्मचारी काफी मुसीबत में फंसे है। लेकिन बड़ा पेंच यह है कि चयन समिति एक दिन में इस अनुभव की जांच कैसे करेगी। यदि चयन के बाद किसी के अनुभव का फर्जीवाड़ा सामने आता है तो फिर कार्रवाई में भी महीनों गुजर जाएंगे।
शेखावाटी में 1796 होंगे भर्ती
शेखावाटी में 1796 पंचायत सहायकों की भर्ती होनी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीकर जिले में 686, झुंझुनूं में 602 व चूरू जिले में 508 पंचायत सहायकों की भर्ती होगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। भर्ती के लिए साक्षत्कार व दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी 17 फरवरी को ही पूरी होगी।
विद्यार्थी मित्रों के लिए कोई निर्देश
विद्यार्थी मित्र सहित अन्य संविदा कार्मिकों को नियमित करने के लिए सरकार ने पंचायत सहायक भर्ती के जरिए दांव खेला था। लेकिन भर्ती के लिए जारी गाइडलाइन में विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक भर्ती में फायदा देने का कोई जिक्र नहीं है। इस कारण विद्यार्थी मित्रों में भी काफी गुस्सा है। झुंझुनूं जिले में विद्यार्थी मित्रों ने पंचायत सहायक भर्ती का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts