About Us

Sponsor

एसआईईआरटी बनाएगी पांचवीं बोर्ड परीक्षा के पेपर

बीकानेर पहली बार शुरू हो रही जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्याकंन परीक्षा (पांचवीं बोर्ड) 2017 के पेपर राज्य स्तर पर एक समान होंगे। इस परीक्षा के पेपर निर्माण व उनका मुद्रण अब राजस्थान राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद उदयपुर द्वारा किया जाएगा।
पहले पांचवीं बोर्ड परीक्षा के पेपरों का निर्माण जिला स्तर पर संबंधित डाईट्स को करना था लेकिन तीन फरवरी को हुई शिक्षा अधिकारियों की बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं भी राज्य स्तर पर कराने के निर्देश देने के बाद
विभाग ने इसका जिम्मा राजस्थान राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद् उदयपुर को दे दिया है। अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा डाईटस को दिए गए पेपर निर्माण के बजट को आहरित कर एसआईईआरटी उदयपुर को आंवटित किया जाएगा।
एसआईईआरटी उदयपुर द्वारा सभी डाईटस को पेपर दिए जाएंगे। जिन्हें संबंधित डाईट्स द्वारा अपने वितरण केन्द्रों के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा।
जिन निजी स्कूलों ने उनकी स्कूलों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आवेदन प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2017 के लिए नहीं भराए गए हैं, उनको अब कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। एेसी स्कूलों के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए हर राजस्व गांव में एक से अधिक परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा। एक से अधिक परीक्षा केन्द्र के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए अलग से उडऩ दस्तों का गठन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts