About Us

Sponsor

बीटेक और एलएलबी योग्यताधारी भी पंचायत सहायक बनने की दौड़ में

चित्तौड़गढ़ ।पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया से गहमा गहमी रही। हालांकि इन पदों पर विद्यार्थी मित्रों को ही लेने के संकेत है, पर ऐसा कोई लिखित आदेश नहीं होने से भर्ती में 12 वीं पास प्रेरक विद्यार्थी मित्रों से लेकर पीजी, एमए बीएड, बीटेक एलएलबी डिग्रीधारी युवक-युवतियाें की भी कतार लग गई।
ऐसे में इनमें से कितने नौकरी लग जाएंगे और कब तक नियुक्ति मिलेंगी, यह सब अंधेरे में है। कोर्ट के आदेश तक वरियता सूचियां बंद लिफाफें में रहेंगी। जिले के 290 पंचायत मुख्यालयों पर राउमावि में इंटरव्यू हुए। नौकरी के लिए दूर-दराज से बेरोजगार एलएलबी, बीटेक, एमएड अभ्यर्थियों ने भी घंटों इंतजार करते हुए साक्षात्कार दिए। जिले में 1160 पदों के लिए करीब सात हजार अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य अजमाया है।
ज्यादातरआवेदकों ने मिस नहीं किया मौका
सांवलियाजी. आदर्शउमावि में 37 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 36 इंटरव्यू में उपस्थित हुए। यहां एक बीटेक, छह एमएड सहित शेष 12 वीं पास अभ्यर्थी पहुंचे।
पहुंना.राउमाविमें 26 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 18 अभ्यर्थी पहुंचे। लसाड़ियाकला में 17 में से 15 अभ्यर्थी तथा ऊंचा में 44 में से 40 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे।
बेगूं. पंचायतसहायकों की भर्ती की साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को स्कूलों में कुछ जगहों पर पिता-पुत्री तो, कुछ जगहोें पर पति-प|ी एक साथ साक्षात्कार देने पहुंचे। रायता राउमावि में पंचायत सहायक भर्ती के इंटरव्यू के लिए रायता निवासी ललिता देवी धाकड़ उसका पति शकरलाल धाकड़ पहुंचे। वहीं रायती निवासी कोमल धाकड उसके पिता राधेश्याम धाकड़ भी इंटरयू के लिए पहुंचे। रायता में 30 ,आंवलहेडा में 51, चेची में 30, अनोपपुरा में 20 बेरोजगार साक्षात्कार के लिए पहुंचे।
कैसे लेना है, यह भी बता दिया-अनुभव के अंक दे दो
चित्तौड़गढ़. अधिकारियोंने नाम नहीं बताने की शर्त पर दबे स्वर माना कि यह भर्ती सिर्फ विद्यार्थी मित्रों को लगाने के लिए ही की जा रही है। अंदरखाने में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। शिक्षा संकुल से सभी डीईओ को इसके मौखिक आदेश में कहा गया कि इसके लिए उनके अनुभव के अंक देकर तरजीह दे दी जाएं। विद्यार्थी मित्र काे 0 से 2 साल के अनुभव पर 10, 2 से 4 साल के 20 और 4 साल से अधिक पर 30 नंबर मिलेंगे। बारहवीं से स्नातक योग्यता होने पर 5 और स्नातकोत्तर होने पर 10 नंबर दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts