About Us

Sponsor

प्राइवेट स्कूल बोर्ड परीक्षा केंद्र पर सरकारी अध्यापक करेंगे ड्यूटी

प्राइवेट स्कूल के बोर्ड परीक्षा केंद्र पर इस बार पूरा स्टॉफ सरकारी स्कूलों का होगा। शनिवार को रतनगढ़ के रघुनाथ इंटरनेशनल स्कूल में केंद्राधीक्षकों के जिलास्तरीय प्रशिक्षण में ये बात डीईआे महावीरसिंह पूनिया ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक पेपर कॉर्डिनेटर पूर्ण सजग रहते हुए परीक्षाओं को संपादित करवाए।

एडीईओ (मा) सांवरमल गहनोलिया ने प्रश्नपत्र वितरण वीक्षक व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में स्थापित केंद्रों पर सभी कर्मचारी राजकीय स्कूलों के होंगे। अजमेर बोर्ड से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य मोहम्मद अनवर कुरैशी इंद्राराम राव ने केंद्राधीक्षकों पेपर कॉर्डिनेटर को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। परीक्षा में इस बार कोडिंग वाली कॉपियों का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
27फरवरी को होगा प्रश्नपत्रों का वितरण | स्कूलोंको प्रश्न पत्रों का वितरण 27 फरवरी को होगा। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च तथा 10वी कक्षा की परीक्षाएं नौ मार्च से प्रारंभ होगी। शिविर में 191 केंद्राधीक्षक तथा 62 पेपर कॉर्डिनेटर उपस्थित थे। इस दौरा डीईओ कार्यालय के सुभाषचंद्र, रवींद्रसिंह, रामचंद्र प्रजापत दिलीप कुमार उपस्थित थे।
चूरू जिले में 72 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
जिलेमें 193 केंद्रों पर 72 हजार 74 विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। जिनमें से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 32 हजार 449 तथा कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 39 हजार 625 विद्यार्थी बैठेंगे। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। विद्यार्थी द्वारा मांग करने पर अतिरिक्त कॉपी ही उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यार्थी को कॉपी के अंत में जहां उसका काम पूरा हुआ है, वहां समाप्त लिखना जरूरी होगा तथा खाली पन्नों को पेन से तिरछी लाईन करके क्रॉस करना होगा।
प्रशिक्षण में जिले के 193 केंद्राधीक्षकों में से 191 72 पेपर कॉर्डिनेटर में से 62 उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे दो केंद्राधीक्षक तांबाखेड़ी के प्रधानाचार्य कृष्ण कौशल जैतसीसर के प्रधानाचार्य श्रवणकुमार सहू तथा 10 पेपर कॉर्डिनेटर सुमेरसिंह थिरपाली बड़ी, महेंद्रसिंह पायली, मांगीलाल महरी, शशि चौहान मलसीसर, उम्मेदसिंह सुलखणिया बड़ा, रामनिवास सैनी, जयपालसिंह राधा छोटी, प्रकाशचंद्र झाड़सर गंजिया अनुपस्थित रहे। इनके विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts