About Us

Sponsor

शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठ होना समाज को नई दिशा प्रदान करता है: चतुर्वेदी

भरतपुर। राजस्थान शिक्षक (राष्ट्रीय) उप शाखा भरतपुर शहर ने प्रान्तीय आव्हान पर राजकीय मा.विद्यालय रेलवे भरतपुर में कर्तव्य बोध पखवाडे का आयोजन बबीता चैधरी प्रधनाध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि नत्था सिंह चतुर्वेदी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने कहा कि शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठ होना समाज को नई दिशा प्रदान करता है। नैतिक मूल्यों के अभाव में कर्तव्य धूमिल होते जा रहे हैं। मुख्य वक्ता सेवानिवृत प्रधानाचार्य बृजेशदत्त शुक्ला ने कहा कि शिक्षक का दायित्व राष्ट्र प्रेम को प्रेरणा देता है हमें अपनी क्षमता के अनुसार कार्य के प्रति समर्पित होना चाहिए। हम यदि अपना कर्तव्य निष्ठा व कर्मठता से करेंगे तो हमारा अन्त:करण, हमारे शिष्य व सरकार भी खुश रहेगी। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय एवं सम्मान उप शाखा शहर के अध्यक्ष श्याम सुन्दर कटारा ने कराया। विषय परिवर्तन संभाग संयुक्त मंत्री राजेश शर्मा ने किया। नवीन कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ भी दिलाई गई। धन्यवाद मधु उपाध्याय व्याख्याता ने दिया। कार्यक्रम में तेजवीर सिंह, समन्दर सिंह, कविता सिंघल, सुरेन्द्र सिंह, महेश चंद शर्मा, दिनेश कुमार पाराशर, अरविन्द चैधरी, जितेन्द्र वशिष्ठ, गिरीश तिवारी, लोकेन्द्र कुमार, कन्हैया लाल, बनवारी लाल कटारा, लाखन सिंह, ओमप्रकाश खूंटेला आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला संयुक्त मंत्री दीनदयाल शर्मा ने किया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts