About Us

Sponsor

बकाया छात्रवृत्तियों का एक सप्ताह में निस्तारण नहीं करने पर अधिकारियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

जयपुर, 25 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि दौसा, सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर, कोटा व सीकर जिलाें में वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक बकाया छात्रवृत्तियों को एक सप्ताह में निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाये वरना सम्बन्धित जिला अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
डॉ. चतुर्वेदी शासन सचिवालय के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी., एस.बी.सी. को देय छात्रवृति योजना के तहत उक्त वर्ष के तहत बकाया छात्रवृत्ति के निस्तारण के लिए जिलों में जयपुर मुख्यालय पर विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश दिये। डॉ. चतुर्वेदी ने छात्रवृत्ति के लिए बनाये नये पोर्टल पर विश्वविद्यालयों एवं बोर्ड, तकनीकी शिक्षा द्वारा पंजीयन नहींं कराने पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजीकरण नहीं होने से हजारों बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने विभाग केे अधिकारियों से फिर से पंजीयन नहीं कराने वाली शिक्षण संस्थाओं में पंजीकरण के निर्देश दिये। दौसा, शाहपुरा व जगतपुरा में होगा छात्रावासोें का निर्माण बैठक में डॉ. चतुर्वेदी ने स्वीकृत छात्रावासोेंं व आवासीय विद्यालयों के भवनों का निर्माण, कोचिंग दिलाने, ई-ट्यूशन, कामकाजी महिला छात्रावास, स्वीकृत छात्रावासों को भूमि आवंटन, सोलर सिस्टम लगाने की समीक्षा करते हुए, दौसा, शाहपुरा व जगतपुरा के छात्रावासों के निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी कराने के निर्देश दिये। दिल्ली व अन्य राज्यों में बने अम्बेडकर पीठ की तर्ज पर बनेगी कार्ययोजना डॉ. चतुर्वेदी ने दिल्ली व अन्य राज्यों में बने अम्बेडकर पीठ की तर्ज पर डॉ. अम्बेडकर पीठ को एकेडमिक एक्सीलैन्स व रिसर्च सेन्टर खोलने, हैयर डे्रसरों को स्वरोजगार के लिए ऋण, शहरी क्षेत्रों में वृद्धजनों के लिए रजिस्टर्ड सोसायटी के सहयोग से डे-केयर सेन्टर खोलने, ट्रैकिंक सिस्टम लागू कर समय सीमा में निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पालनहार योजना को शाला दर्पण कार्यक्रम से जोड़ने की आवश्यकता

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts