About Us

Sponsor

प्रदेश का शिक्षा मंत्री कौन, नहीं बता पाई छात्राएं

भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर प्रदेश का शिक्षा मंत्री कौन है? इस प्रश्न का जवाब मंगलवार को गवर्नमेंट गोदारा गर्ल्स काॅलेज में पढ़ने वाली अधिकतर छात्राओं के पास नहीं था। छात्राओं की यह स्थिति इस लिहाज से ज्यादा खराब नजर आई, क्योंकि अभी बीते दिनों ही शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी शहर आई थीं तो वह काॅलेज पहुंची और छात्राओं से उनकी समस्याएं जानी थी।
मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर गोदारा काॅलेज में स्वास्थ्य विभाग ने प्रश्नोत्तरी आयोजित की। इसमें छात्राओं से सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे लेकिन स्थिति यह थी कि छात्राओं को अपने जिले की जानकारी ही ठीक तरह से नहीं थी। जिले में कितनी महिला विधायक हैं, इस सवाल का जवाब भी छात्राएं नहीं दे पाई। विधायक कामिनी जिंदल के अलावा उन्हें किसी भी महिला विधायक के बारे में जानकारी नहीं थी। वहीं स्वास्थ्य मंत्री का नाम छात्राओं ने सुरेंद्र राठौड़ का बताया, जबकि वे फिलहाल पंचायती राज मंत्री हैं। वर्तमान में काली चरण सर्राफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री हैं, जिन्हें पिछले दिनों ही विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रश्नोत्तरी के साथ काॅलेज में रंगोली प्रतियोगिता समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान प्रिंसीपल सरबन सिंह समेत विभिन्न स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts