किस विषय के पेपर हुए चोरी आज चलेगा पता हैडमास्टर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 19 December 2016

किस विषय के पेपर हुए चोरी आज चलेगा पता हैडमास्टर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया

शिक्षा विभाग ने पेपर चोरी प्रकरण के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्र की फोटो कॉपी की दुकानों पर खुफिया नजर रखनी शुरू कर दी है। वहीं सोश्यल मीडिया पर भी इसको लेकर नजर रखी जा रही है। देर रात तक शिक्षा विभाग को पेपर चुराने वाले हाथ नहीं लगे है।

...तो आज कैसे होगी परीक्षा
सोमवारको दो पारी में नौंवी से बारहवींं कक्षा की परीक्षा होनी है। अगर किसी कक्षा के किसी विषय का बंडल चोरी होता है तो इससे सोमवार को होने वाली परीक्षा पर असर पड़ सकता है। संभावना यह भी बनती हैं कि परीक्षा की तिथि आगे बढाई जा सकती हैं। वहीं अगली तारीख की अन्य किसी विषय के पेपर गायब होते हैं तो विभाग को जल्द पेपर छपवाने पड़ेंगें। जबकि जिला समान परीक्षा योजना माध्यमिक की ओर से सभी स्कूलों से पेपर के लिए राशि एक बार ही ली जाती है। ऐसे में बजट का झंझट भी आड़े आएगा।
हमनेरिपोर्ट मांगी है
^मामले की जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम से इसकी रिपोर्ट मांगी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वास्तव में कितने बंडल और नए या पुराने में से कौनसे पेपर चोरी हुए हैं। -नूतन बाला कपिला, उपनिदेशक, माध्यमिक
^स्कूलने जो रिपोर्ट हमें दी है। उससे लगता है कि इसमें स्कूल या अन्य किसी स्कूल के छात्र का हाथ हो सकता है। इसकी जांच कर रहे हैं। -मनोज कुमार, एएसआई, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड थाना
सिर्फ प्रश्न पत्र चुराए बाकी छेड़ा तक नहीं
पुलिसको दी रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक भूपेंद्रसिंह खिडिया पुत्र छत्तरसिंह निवासी वायुविहार झालामंड ने बताया कि वारदात के दौरान छात्र स्कूल की दीवार फांद कर अंदर आए और कक्षा कक्ष के दरवाजे तोडने के साथ प्रश्न पत्र के बंडल चुरा लिए इसके अलावा अन्य सामान चोरी नहीं किया। केवल उसी अलमारी के साथ छेड़छाड की जिसमें पेपर रखे थे और उसमें से कुछ प्रश्न-पत्रों के बंडल गायब हुए हैं। हैड मास्टर खिडया ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे जब वह स्कूल आया तो स्कूल के दरवाजों के ताले पेपर रखने वाली अलमारी के ताले टूटे हुए थे। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार कर रहे हैं। इधर जिला समान परीक्षा योजना (माध्यमिक) के सचिव राउमावि चैनपुरा के प्रिंसीपल गाैरीशंकर व्यास ने भी प्रश्न-पत्र वितरण और परीक्षा प्रभारी के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि राउमावि चैनपुरा को पहली बार जिला समान परीक्षा योजना (माध्यमिक) का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले यह कार्य राजकीय न्यू गर्वमेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा के पास था।
स्कूलीछात्रों का हाथ होने का अंदेशा
प्रश्न-पत्रके बंडल गायब होने में इसी स्कूल या बाहरी स्कूल के छात्रों का हाथ होने का अंदेशा है। पुलिस भी इसी आधार पर मामले की जांच कर रही है। दरअसल, जिस स्कूल को प्रश्न-पत्र रखने का नोडल केंद्र बनाया जाता है उस स्कूल में तीन राउंड में कर्मचारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जाती है। जिसका जिम्मा परीक्षा इंचार्ज का होता है और उसकी मॉनिटरिंग संबंधित संस्था प्रधान करता हैं। इनकी देखरेख में ही अन्य स्कूलों को सीलबंद पेपर देकर उनसे प्रमाणित भी करवाया जाता हैं। मगर इस स्कूल में रात्रिकालीन डयूटी पर कोई नहीं था और उसकी फायदा उठाते हुए चोरों ने पेपर चुरा लिए।
क्राइम रिपोर्टर | जोधपुर
कुड़ीस्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहलो की ढाणी में शुक्रवार रात जिला समान परीक्षा योजना (माध्यमिक) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए नौंवी से बारहवीं कक्षा अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र चोरी होने का मामला पुलिस में पहुंच गया हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने केएचबी थाना में शनिवार आधी रात को पेपर चुराने की कोशिश करने का मामला दर्ज करवाया। खास बात यह हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पेपर चोरी हुए हैं,जबकि स्कूल प्रधानाध्यापक की ओर से थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में पेपर चोरी होने की कोशिश का मामला दर्ज करवाया गया हैं। सोमवार को प्रश्न पत्र बांटने के दौरान ही पता लग पाएगा कि किस कक्षा का कौन से विषय का पेपर गायब हुआ हैं। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेहलो की ढाणी (नोडल केंद्र) में आसपास की एक दर्जन से अधिक स्कूलों को वितरित करने के लिए नौंवी से बारहवीं कक्षा के प्रश्न-पत्र अलमारी में रखे हुए थे। शुक्रवार मध्यरात्रि बारह से अलसुबह चार बजे के बीच अज्ञात छात्रों ने अलमारी के ताले तोड प्रश्नपत्र के कुछ बंडल चोरी कर लिए अलमारी में नए पुराने दोनों परीक्षाओं के पेपर रखे थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को दो पारी में नौंवी से बारहवीं कक्षा की परीक्षा हाेनी हैं मगर रविवार तक विभाग यह पता नहीं लगा पाया कि कौनसी कक्षा का और किस विषय के पेपर बंडल चोरी हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved