भोपालगढ़ आंचलिक | कुड़ीगांव के निवासी किसान भीखाराम सारण के पांचवें नंबर
के पुत्र पारस सारण का आरएएस में चयन होने के बाद पहली बार दिल्ली से गांव
आने पर जोधपुर से लगातार गांवों में नागरिकों ने
साफा माला पहनाकर स्वागत किया। आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष गुदड़राम खोजा ने बताया कि शनिवार को आरएएस में चयनित पारस सारण ने बुड़किया गांव में शहीद भूपेंद्र कालीराणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान समाजसेवी मलाराम सारण, लालाराम भाटी, महीराम सियाग सहित कई नागरिकों ने स्वागत किया। वहीं कुड़ी बस स्टैंड पर अरटिया कलां सरपंच रामनिवास फंगाल, शिक्षक संघ पंचायतीराज महासंघ के सभाध्यक्ष शेराराम चौधरी, सुखदेव गोदारा, दिनेश जाखड़, सुरेश जाखड़, परसाराम चौधरी सहित कई नागरिकों ने भी स्वागत किया। इस दौरान घर पर नागरिकों को कहा कि उच्च पद पाने के लिए लगन, मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद के साथ गुरु की प्रेरणा होनी चाहिए। साथ ही आगे आईएएस की तैयारी करने की बात कही। गांव की प्रतिभा आरएएस पारस सारण ने 10 तक पढ़ाई गांव की सरकारी स्कूल में, 12वीं पढ़ाई रतकुड़िया स्कूल से करके जोधपुर पढ़ाई करके पद प्राप्त किया।
साफा माला पहनाकर स्वागत किया। आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष गुदड़राम खोजा ने बताया कि शनिवार को आरएएस में चयनित पारस सारण ने बुड़किया गांव में शहीद भूपेंद्र कालीराणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान समाजसेवी मलाराम सारण, लालाराम भाटी, महीराम सियाग सहित कई नागरिकों ने स्वागत किया। वहीं कुड़ी बस स्टैंड पर अरटिया कलां सरपंच रामनिवास फंगाल, शिक्षक संघ पंचायतीराज महासंघ के सभाध्यक्ष शेराराम चौधरी, सुखदेव गोदारा, दिनेश जाखड़, सुरेश जाखड़, परसाराम चौधरी सहित कई नागरिकों ने भी स्वागत किया। इस दौरान घर पर नागरिकों को कहा कि उच्च पद पाने के लिए लगन, मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद के साथ गुरु की प्रेरणा होनी चाहिए। साथ ही आगे आईएएस की तैयारी करने की बात कही। गांव की प्रतिभा आरएएस पारस सारण ने 10 तक पढ़ाई गांव की सरकारी स्कूल में, 12वीं पढ़ाई रतकुड़िया स्कूल से करके जोधपुर पढ़ाई करके पद प्राप्त किया।