Advertisement

शिक्षा विभाग: तबादला सूचियां जारीं, 379 वरिष्ठ शिक्षक, 27 प्रधानाचार्य व 51 व्याख्याताओं पर होगा फैसला

जयपुर।राजस्थान में शिक्षा विभाग में दो माह पहले हुए तबादलों की प्रक्रिया में रुकी हुई तबादला सूचियां आखिरकार जारी हो गई हैं। राज्य सरकार ने अंतरमंडल स्थानांतरण के लिए बनाई गई जरूरी सूचियों को हरी झंडी दी थी।

इसके तहत करीब 379 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले, 27 प्रधानाचार्य और 51 व्याख्याताओं के पदस्थापन संशोधन आदेश भी जारी हुए हैं। अब इनके पदभार ग्रहण के साथ ही विभाग के पास विद्यालयों में खाली पदों की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके तहत राजधानी में कैम्प लगाकर सूचियों को अंतिम रूप दिया जाना है।
विभागीय जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए विधायकों से डिजायर मांगी गई थी। अब तक करीब 125 विधायकों ने विभागीय प्रारूप के तहत डिजायर भिजवा दी है। शेष विधायकों की डिजायर भी इसी सप्ताह पहुंच जाएंगी। विभागीय जरूरत और विधायकों के आग्रह के चलते ये तबादले किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने संकेत पहले दिया था। हालांकि औपचारिक रूप से सरकार ने तबादलों के लिए अनुमति नहीं दी है। इसी सप्ताह अनुमति भी मिल जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts