शिक्षा मंत्री को विभिन्न संगठनों ने बताईं समस्याएं - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 22 October 2016

शिक्षा मंत्री को विभिन्न संगठनों ने बताईं समस्याएं

जिला प्रभारी मंत्री कालीचरण सर्राफ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में चल रहे विकास कार्योंं की स्वीकृति एवं प्रगति की जानकारी क्षेत्रीय विधायकों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की विभिन्न योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए स्थानीय नागरिकों का सहयोग लें।
उन्होंने विद्युत क्षेत्र में रही विभिन्न समस्याओं के निराकरण में देरी पर नाराजगी जताई और उपभोक्ताओं की समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं गिनाईं और उनके समाधान की मांग की। नगर विधायक अनीता सिंह ने क्षेत्र खराब 10 आरओ प्लांट एवं 8 ट्यूबवेल सही कराने, विद्युत लाइनों में आइसोलेटर लगवाने, मेवात विकास योजना में पेयजल के प्रस्ताव शामिल किये जाने, अनुशंषा वाले सामुदायिक भवनों के निर्माण की स्वीकृति जारी करने, ग्राम पंचायत पालिका के गौरव पथ के विवाद को निपटाने, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के विकास में गति लाने तथा रमसा द्वारा विद्यालय भवनों के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता लाने की मांग की। वहीं भरतपुर विधायक विजय बंसल ने बहनेरा जल सप्लाई का खराब ट्रांसफार्मर बदलने, झूलते विद्युत तारों को कसवाने, गौरव पथ एवं मिसिंग लिंक सड़कों का शिलान्यास एवं उद्घाटन संबंधित विधायक से कराए जाने की मांग की। इस मौके पर सांसद बहादुर सिंह कोली ने हलैना में बिना विद्युत फाइल लगाए कनेक्शन जारी करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने, नदबई बाईपास निर्माण भूमि अधिग्रहण में रही समस्याओं का निस्तारण कराने, वैर के सफेद महल, फुलवारी में क्षेत्र की आवासीय पानी की आवक को रोकने तथा राजकीय बालिका विद्यालय धरसोनी में अतिरिक्त शिक्षक लगाने की, तथा सेवर - हीरादास सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की। वहीं नगर निगम महापौर शिवसिंह भोंट ने विद्युत तारों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से जन एवं पशु हानि के मामलों मुआवजा की मांग की।

बैठक में जिला कलेक्टर एलएन सोनी, जिला परिषद के सीईओ एलआर गुगरवाल, एडीएम प्रशासन ओपी जैन, एडीएम सिटी दिनेश, नगर विकास न्यास के सचिव लक्ष्मीकांत बालोत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भरतपुर। बैठक छोड़ प्रभारी मंत्री कालीचरण सर्राफ बाहर आकर ज्ञापन लेते हुए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved