न्यायालयों में 154 पदों पर होगी भर्ती रिटायर्ड कर्मचारी संविदा पर रखे जाएंगे
श्रीगंगानगर। जिलास्तर पर अधिशेष रहे शिक्षकों की प्रारंभिक शिक्षा विभाग 8 से 13 जुलाई तक महर्षि दयानंद शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय यानी डीएवी बीएड महाविद्यालय में काउंसलिंग करेगा। सीईओ विश्राम मीणा ने बताया कि 8 जुलाई को प्रबोधक, पैराटीचर, महिला पैराटीचर शिक्षक कर्मी की वरीयता सूची क्रम संख्या 1 से 146 तक की काउंसलिंग होगी।
श्रीगंगानगर। जिलास्तर पर अधिशेष रहे शिक्षकों की प्रारंभिक शिक्षा विभाग 8 से 13 जुलाई तक महर्षि दयानंद शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय यानी डीएवी बीएड महाविद्यालय में काउंसलिंग करेगा। सीईओ विश्राम मीणा ने बताया कि 8 जुलाई को प्रबोधक, पैराटीचर, महिला पैराटीचर शिक्षक कर्मी की वरीयता सूची क्रम संख्या 1 से 146 तक की काउंसलिंग होगी।