आंगई| गुरूवार को आंगई गांव में पार वाले हनुमानजी मंदिर पर भामाशाह एवं
राउमावि तगावली में व्याख्याता के पद पर सेवारत आंगई निवासी दिनेश चंद
शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों व
प्रतिभाओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको सत्यनिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देनी हैं ताकि नए समाज,नए भारत का निर्माण हो सके। शिक्षाविद डॉ. कुलराज व्यास ने कहा कि हमें अपने कर्तव्य, क्षमता एवं योग्यताओं को पहचानकर कार्य करना होगा, ताकि बेहतर शिक्षित समाज के बेहतर नागरिक बन सकें। इस अवसर पर भूपेंद्र शर्मा, नरोत्तम सिंह परमार, राजू सैन, विवेक सिंह परमार ने भी संबोधित किया। विवेक सिंह परमार ने बताया कि युवाओं द्वारा कठिन परिश्रम, गांव का सकारात्मक, सहयोगात्मक वातवरण एवं सीनियर्स के मोटिवेशन का ही परिणाम है कि किसी एक भर्ती में ही 16 अभ्यर्थियों का चयन हुअा है। गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती 2018 में आंगई गांव से पंकज परमार, रवि शर्मा, प्रतिभा शर्मा, अंजना शर्मा, ज्योति परमार, सपना परमार, पूनम परमार, जयदीप परमार, अवधेश परमार, आशु नरुका, रिंकू जादौन, अंजलि परमार, नीरज, शमा बानो, शबनम बानो, अख्तर खां सहित कुल 16 लोगों का चयन हुअा है। इस अवसर पर पूरन सिंह परमार, शिवराज सिंह परमार, प्रवीण शर्मा, मुन्नालाल शर्मा, हेमसिंह परमार, गजेन्द्र सिंह परमार, धर्मू परमार जोरगढ़ी, जॉनी परमार, लाला परमार सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपको सत्यनिष्ठ, कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देनी हैं ताकि नए समाज,नए भारत का निर्माण हो सके। शिक्षाविद डॉ. कुलराज व्यास ने कहा कि हमें अपने कर्तव्य, क्षमता एवं योग्यताओं को पहचानकर कार्य करना होगा, ताकि बेहतर शिक्षित समाज के बेहतर नागरिक बन सकें। इस अवसर पर भूपेंद्र शर्मा, नरोत्तम सिंह परमार, राजू सैन, विवेक सिंह परमार ने भी संबोधित किया। विवेक सिंह परमार ने बताया कि युवाओं द्वारा कठिन परिश्रम, गांव का सकारात्मक, सहयोगात्मक वातवरण एवं सीनियर्स के मोटिवेशन का ही परिणाम है कि किसी एक भर्ती में ही 16 अभ्यर्थियों का चयन हुअा है। गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती 2018 में आंगई गांव से पंकज परमार, रवि शर्मा, प्रतिभा शर्मा, अंजना शर्मा, ज्योति परमार, सपना परमार, पूनम परमार, जयदीप परमार, अवधेश परमार, आशु नरुका, रिंकू जादौन, अंजलि परमार, नीरज, शमा बानो, शबनम बानो, अख्तर खां सहित कुल 16 लोगों का चयन हुअा है। इस अवसर पर पूरन सिंह परमार, शिवराज सिंह परमार, प्रवीण शर्मा, मुन्नालाल शर्मा, हेमसिंह परमार, गजेन्द्र सिंह परमार, धर्मू परमार जोरगढ़ी, जॉनी परमार, लाला परमार सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment