एजुकेशन रिपाेर्टर | बीकानेर नया शिक्षा सत्र शुरू हाेने से पहले राज्य के 1163 उच्च माध्यमिक
स्कूलाें काे प्रिंसिपल मिल जाएंगे। शिक्षा विभाग में वर्ष 2019-20 की
डीपीसी में एचएम-लेक्चरर से पदाेन्नत हुए प्रिंसिपल की पाेस्टिंग के लिए
काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।
पदाेन्नत प्रिंसिपलाें की काउंसलिंग 20 से 22 जून तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविरा भवन में हाेगी। काउंसलिंग के दाैरान विशेष वर्ग में शामिल अभ्यर्थियाें काे प्राथमिकता दी जाएगी। प्रिंसिपल पदाें पर डीपीसी मई माह में हुई थी लेकिन काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित नहीं हाेने से इनकाें अब तक पाेस्टिंग नहीं मिल पाई थी। उधर, 24 जून से स्कूल खुलने वाले हैं। एेसे में भास्कर ने 18 जून के अंक में ‘प्रदेश के 8 हजार शिक्षकाें काे प्रमाेशन के बाद नहीं मिली पाेस्टिंग’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर शिक्षा विभाग का ध्यान अाकर्षित किया। उधर, शिक्षक संघ रेसला के पदाधिकारियाें ने भी शिक्षा मंत्री से वार्ता कर शीघ्र पदाेन्नत शिक्षकाें की काउंसलिंग करवाने की मांग रखी। विदित रहे कि विभिन्न वर्गाें में हुई वर्ष 2019-20 की डीपीसी में करीब 8 हजार शिक्षकाें काे प्रमाेशन का लाभ मिला है। पदाेन्नत प्रिंसिपलाें काे पाेस्टिंग के लिए काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। लेक्चरर अाैर सैकंड ग्रेड टीचर्स की काउंसलिंग की तैयारियां चल रही है। 30 जून से पहले इनकी भी काउंसलिंग करवा दी जाएगी। नूतनबाला कपिला, संयुक्त निदेशक कार्मिक, माध्यमिक शिक्षा
काउंसलिंग शेड्यूल
20 जून काे पहले दिन 1 से 370 तक महिला अभ्यर्थी एवं एक से 1163 तक विशेष श्रेणी के समस्त अभ्यर्थी। 21 जून काे 371 से 770 अाैर 22 जून काे 771 से 1163 क्रमांक वाले अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग हाेगी। वर्ष 2019-20 की डीपीसी में 1608 प्रिंसिपल पदाेन्नत हुए है। फिलहाल 30 जून तक की रिक्तियाें के अाधार पर 1163 अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग हाे रही है। जुलाई-2019 से मार्च- 2020 तक सेवानिवृत्ति से रिक्त हाेने वाले पदाें पर शेष चयनित प्रिंसिपलाें काे बाद में काउंसलिंग से पाेस्टिंग दी जाएगी।
एजुकेशन रिपाेर्टर | बीकानेर
नया शिक्षा सत्र शुरू हाेने से पहले राज्य के 1163 उच्च माध्यमिक स्कूलाें काे प्रिंसिपल मिल जाएंगे। शिक्षा विभाग में वर्ष 2019-20 की डीपीसी में एचएम-लेक्चरर से पदाेन्नत हुए प्रिंसिपल की पाेस्टिंग के लिए काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।
पदाेन्नत प्रिंसिपलाें की काउंसलिंग 20 से 22 जून तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविरा भवन में हाेगी। काउंसलिंग के दाैरान विशेष वर्ग में शामिल अभ्यर्थियाें काे प्राथमिकता दी जाएगी। प्रिंसिपल पदाें पर डीपीसी मई माह में हुई थी लेकिन काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित नहीं हाेने से इनकाें अब तक पाेस्टिंग नहीं मिल पाई थी। उधर, 24 जून से स्कूल खुलने वाले हैं। एेसे में भास्कर ने 18 जून के अंक में ‘प्रदेश के 8 हजार शिक्षकाें काे प्रमाेशन के बाद नहीं मिली पाेस्टिंग’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर शिक्षा विभाग का ध्यान अाकर्षित किया। उधर, शिक्षक संघ रेसला के पदाधिकारियाें ने भी शिक्षा मंत्री से वार्ता कर शीघ्र पदाेन्नत शिक्षकाें की काउंसलिंग करवाने की मांग रखी। विदित रहे कि विभिन्न वर्गाें में हुई वर्ष 2019-20 की डीपीसी में करीब 8 हजार शिक्षकाें काे प्रमाेशन का लाभ मिला है। पदाेन्नत प्रिंसिपलाें काे पाेस्टिंग के लिए काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। लेक्चरर अाैर सैकंड ग्रेड टीचर्स की काउंसलिंग की तैयारियां चल रही है। 30 जून से पहले इनकी भी काउंसलिंग करवा दी जाएगी। नूतनबाला कपिला, संयुक्त निदेशक कार्मिक, माध्यमिक शिक्षा
पदाेन्नत प्रिंसिपलाें की काउंसलिंग 20 से 22 जून तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविरा भवन में हाेगी। काउंसलिंग के दाैरान विशेष वर्ग में शामिल अभ्यर्थियाें काे प्राथमिकता दी जाएगी। प्रिंसिपल पदाें पर डीपीसी मई माह में हुई थी लेकिन काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित नहीं हाेने से इनकाें अब तक पाेस्टिंग नहीं मिल पाई थी। उधर, 24 जून से स्कूल खुलने वाले हैं। एेसे में भास्कर ने 18 जून के अंक में ‘प्रदेश के 8 हजार शिक्षकाें काे प्रमाेशन के बाद नहीं मिली पाेस्टिंग’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर शिक्षा विभाग का ध्यान अाकर्षित किया। उधर, शिक्षक संघ रेसला के पदाधिकारियाें ने भी शिक्षा मंत्री से वार्ता कर शीघ्र पदाेन्नत शिक्षकाें की काउंसलिंग करवाने की मांग रखी। विदित रहे कि विभिन्न वर्गाें में हुई वर्ष 2019-20 की डीपीसी में करीब 8 हजार शिक्षकाें काे प्रमाेशन का लाभ मिला है। पदाेन्नत प्रिंसिपलाें काे पाेस्टिंग के लिए काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। लेक्चरर अाैर सैकंड ग्रेड टीचर्स की काउंसलिंग की तैयारियां चल रही है। 30 जून से पहले इनकी भी काउंसलिंग करवा दी जाएगी। नूतनबाला कपिला, संयुक्त निदेशक कार्मिक, माध्यमिक शिक्षा
काउंसलिंग शेड्यूल
20 जून काे पहले दिन 1 से 370 तक महिला अभ्यर्थी एवं एक से 1163 तक विशेष श्रेणी के समस्त अभ्यर्थी। 21 जून काे 371 से 770 अाैर 22 जून काे 771 से 1163 क्रमांक वाले अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग हाेगी। वर्ष 2019-20 की डीपीसी में 1608 प्रिंसिपल पदाेन्नत हुए है। फिलहाल 30 जून तक की रिक्तियाें के अाधार पर 1163 अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग हाे रही है। जुलाई-2019 से मार्च- 2020 तक सेवानिवृत्ति से रिक्त हाेने वाले पदाें पर शेष चयनित प्रिंसिपलाें काे बाद में काउंसलिंग से पाेस्टिंग दी जाएगी।
एजुकेशन रिपाेर्टर | बीकानेर
नया शिक्षा सत्र शुरू हाेने से पहले राज्य के 1163 उच्च माध्यमिक स्कूलाें काे प्रिंसिपल मिल जाएंगे। शिक्षा विभाग में वर्ष 2019-20 की डीपीसी में एचएम-लेक्चरर से पदाेन्नत हुए प्रिंसिपल की पाेस्टिंग के लिए काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।
पदाेन्नत प्रिंसिपलाें की काउंसलिंग 20 से 22 जून तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविरा भवन में हाेगी। काउंसलिंग के दाैरान विशेष वर्ग में शामिल अभ्यर्थियाें काे प्राथमिकता दी जाएगी। प्रिंसिपल पदाें पर डीपीसी मई माह में हुई थी लेकिन काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित नहीं हाेने से इनकाें अब तक पाेस्टिंग नहीं मिल पाई थी। उधर, 24 जून से स्कूल खुलने वाले हैं। एेसे में भास्कर ने 18 जून के अंक में ‘प्रदेश के 8 हजार शिक्षकाें काे प्रमाेशन के बाद नहीं मिली पाेस्टिंग’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर शिक्षा विभाग का ध्यान अाकर्षित किया। उधर, शिक्षक संघ रेसला के पदाधिकारियाें ने भी शिक्षा मंत्री से वार्ता कर शीघ्र पदाेन्नत शिक्षकाें की काउंसलिंग करवाने की मांग रखी। विदित रहे कि विभिन्न वर्गाें में हुई वर्ष 2019-20 की डीपीसी में करीब 8 हजार शिक्षकाें काे प्रमाेशन का लाभ मिला है। पदाेन्नत प्रिंसिपलाें काे पाेस्टिंग के लिए काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। लेक्चरर अाैर सैकंड ग्रेड टीचर्स की काउंसलिंग की तैयारियां चल रही है। 30 जून से पहले इनकी भी काउंसलिंग करवा दी जाएगी। नूतनबाला कपिला, संयुक्त निदेशक कार्मिक, माध्यमिक शिक्षा
No comments:
Post a Comment