जयपुर | प्रारंभिक शिक्षा विभाग में पिछले साल हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक
भर्ती-2018 (लेवल-2) को लेकर अजीब स्थिति बनी हुई है। इस भर्ती के पहले चरण
के परिणाम के बाद जब पोस्टिंग हुई तो 5 हजार से अधिक पद खाली रह गए थे।
इन पदों को भरने की जब मांग उठी तो विभाग ने रिशफल परिणाम और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी। मजेदार बात यह है कि इस परिणाम के बाद भी पूरे पद नहीं भरे और 3 हजार से अधिक पद खाली रह गए। अब बेरोजगार अभ्यर्थी इन पदों को भरने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग इस मामले को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहा है। पद खाली रहने का प्रमुख कारण एक अभ्यर्थी का एक से अधिक विषय में चयन होना बताया जा रहा है।
इस विषय के इतने पद खाली
अभ्यर्थियों का कहना है फिलहाल अंग्रेजी के 664, गणित विज्ञान के 203, सामाजिक के 1100, संस्कृत के 490 और हिंदी के 557 पद खाली पड़े हैं। विभाग को चाहिए कि इन पदों को भरने की कवायद जल्दी शुरू करे, ताकि बेरोजगारों का शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सके।
इन पदों को भरने की जब मांग उठी तो विभाग ने रिशफल परिणाम और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी। मजेदार बात यह है कि इस परिणाम के बाद भी पूरे पद नहीं भरे और 3 हजार से अधिक पद खाली रह गए। अब बेरोजगार अभ्यर्थी इन पदों को भरने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग इस मामले को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहा है। पद खाली रहने का प्रमुख कारण एक अभ्यर्थी का एक से अधिक विषय में चयन होना बताया जा रहा है।
इस विषय के इतने पद खाली
अभ्यर्थियों का कहना है फिलहाल अंग्रेजी के 664, गणित विज्ञान के 203, सामाजिक के 1100, संस्कृत के 490 और हिंदी के 557 पद खाली पड़े हैं। विभाग को चाहिए कि इन पदों को भरने की कवायद जल्दी शुरू करे, ताकि बेरोजगारों का शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सके।
No comments:
Post a Comment