एजुकेशन रिपाेर्टर | बीकानेर शिक्षा विभाग में वर्ष 2019-20 की डीपीसी में सैकंड ग्रेड से पदाेन्नत
हुए लेक्चरर काे पाेस्टिंग के लिए शनिवार से काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन
राजकीय सार्दुल स्पाेर्ट्स स्कूल में हिंदी के 412 अाैर राजनीति विज्ञान
के 309 लेक्चरर की काउंसलिंग की गई।
हिंदी में 157 अाैर राजनीति विज्ञान में 35 लेक्चरर अनुपस्थिति रहे। काउंसलिंग मे पहुंचने वाले लेक्चरर काे वरीयता से स्कूलाें में रिक्त पद अावंटित किए गए। संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतन बाला कपिला ने बताया कि इन लेक्चरर के पदस्थापन अादेश जारी कर दिए गए है। इनकाें 28 जून तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करना हाेगा। रविवार काे दूसरे दिन सार्दुल स्पाेर्ट्स स्कूल में भूगाेल अाैर शिक्षा निदेशालय के शिविरा भवन में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, राजस्थानी, पंजाबी, समाज शास्त्र, उर्दू, अर्थशास्त्र, लाेक प्रशासन विषय के लेक्चरर की काउंसलिंग की जाएगी।
हिंदी में 157 अाैर राजनीति विज्ञान में 35 लेक्चरर अनुपस्थिति रहे। काउंसलिंग मे पहुंचने वाले लेक्चरर काे वरीयता से स्कूलाें में रिक्त पद अावंटित किए गए। संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतन बाला कपिला ने बताया कि इन लेक्चरर के पदस्थापन अादेश जारी कर दिए गए है। इनकाें 28 जून तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करना हाेगा। रविवार काे दूसरे दिन सार्दुल स्पाेर्ट्स स्कूल में भूगाेल अाैर शिक्षा निदेशालय के शिविरा भवन में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, राजस्थानी, पंजाबी, समाज शास्त्र, उर्दू, अर्थशास्त्र, लाेक प्रशासन विषय के लेक्चरर की काउंसलिंग की जाएगी।
No comments:
Post a Comment