Advertisement

नौकरी के लिए धरना, वहीं खाना और पानी बारिश में भी डटे रहे

बीकानेर | ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में चार विषयों के चयनित अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को छठे दिन भी शिक्षा निदेशालय के सामने डटे रहे। दोपहर का खाना धरनास्थल पर ही खाया। दोपहर 3.30 बजे बाद आक्रोशित अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलने पहुंचे।
शिक्षा निदेशक के चैंबर के बाहर अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की। न्यायालय में सरकार की ओर से मजबूती से पैरवी करने की मांग रखी। शिक्षा निदेशक ने भी प्रतिनिधिमंडल को उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। लेकिन, सिर्फ आश्वासन पर ही अभ्यर्थी धरना खत्म करने को राजी नहीं हुए। शाम 4.30 बजे तेज बारिश से शिक्षा निदेशालय के सामने लगा अभ्यर्थियों का तंबू और बैनर उखड़ गए। बावजूद इसके, प्रदेशभर से बीकानेर पहुंचे 380 अभ्यर्थी धरना स्थल पर ही मौजूद हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने यदि न्यायालय में हमारा पक्ष मजबूती से नहीं रखा तो बुधवार से अनशन करेंगे।

4 विषयों के 7225 अभ्यर्थी को नहीं मिली नियुक्ति

9488 पदों के लिए हुई सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 में उर्दू, पंजाबी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। इसके बाद मामला न्यायालय में चला गया। जिस कारण से संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी और गणित के करीब 7225 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है। चयनित बेरोजगार अभ्यर्थी राज्य सरकार से न्यायालय में मजबूत पैरवी की मांग को लेकर पिछले छह दिन से शिक्षा निदेशालय के सामने धरने पर बैठे हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts