सूचना सहायक भर्ती परीक्षा कल, भूलकर भी ऐसी ड्रेस पहन कर न जाएं परीक्षार्थी - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 13 May 2018

सूचना सहायक भर्ती परीक्षा कल, भूलकर भी ऐसी ड्रेस पहन कर न जाएं परीक्षार्थी

जयपुर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक भर्ती परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगी। भर्ती परीक्षा 1302 पदों के लिए होगी। परीक्षा में नकल की रोकथाम को लेकर मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से सख्त नियम बनाए गए हैं। इस बार परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड फॉलो करना होगा।


पुरुष अभ्यर्थियों को हाफ बाजू का शर्ट व टी-शर्ट के साथ सादा चप्पल या स्लीपर पहन कर आना होगा। इसके साथ महिला अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन के कपड़े, बैज या बड़े बटन पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी। महिलाएं मंगल सूत्र सहित किसी तरह का आभूषण पहन कर नहीं आ सकेंगी। हाथ में लाख व कांच की पतली चूडियों के अलावा अन्य तरह की चूडिय़ां, कान में बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट, हाथ में धागा, लॉकेट आदि पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी।

आरएएस भर्ती परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली आरएएस-2018 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। परीक्षा कुल 980 पदों के लिए होगी। इसमें राज्य सेवा के 405 पद और अधीनस्थ सेवाओं के 575 पद हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रेल से जारी है। करीब दो साल बाद आरएएस की नई भर्ती निकली है। अंतिम परीक्षा आरएएस 2016 पूरी हुई थी।


उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद शिक्षकों ने टाला बहिष्कार
राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने परीक्षा कार्यों का बहिष्कार करने के फैसले को वापस ले लिया है। देर रात उच्च शिक्षा मंत्री से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद शिक्षक संघ रूटा ने कदम उठाया है। गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय ने शिक्षक प्रमोशन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने का निर्णय लिया था। इस पर विश्वविद्यालय के शिक्षक आक्रोशित हो गए थे। इसी के विरोध में शिक्षक संघ के नेतृत्व में आज से परीक्षा कार्यों का बहिष्कार किया जाना था, लेकिन रात को हुई वार्ता के बाद इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को टाल दिया गया है। रूटा के अध्यक्ष डॉ.जयंत सिंह ने बताया कि शिक्षकों के सीएएस की प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने कई साल से अटका रखी है। विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद नहीं होने से शिक्षण व्यवस्था चरमरा रही है। कई सालों से शिक्षकों को सीएएस का लाभ भी नहीं मिला है।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved