REET EXAM: राजस्थान हार्इकाेर्ट ने परीक्षा परिणाम पर लगार्इ राेक - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 3 March 2018

REET EXAM: राजस्थान हार्इकाेर्ट ने परीक्षा परिणाम पर लगार्इ राेक

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 के लेवल द्वितीय का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख शिक्षा सचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायाधीश वीएस सिराधना की एकलपीठ ने यह अंतरिम आदेश कमलेश मीणा की याचिका पर दिए।


अधिवक्ता विजय चौधरी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल द्वितीय की परीक्षा पिछले 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। इसमें करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक हो गया।

याचिकाकर्ता को भी मोबाइल पर जी सीरीज का प्रश्न पत्र वॉट्सएप के जरिए मिला था। याचिकाकर्ता ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत दर्ज कर पेपर लीक की जानकारी देकर जांच की गुहार की थी, लेकिन याचिकाकर्ता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

याचिका में सीबीआई या एसओजी से जांच करवाने और भर्ती से पहले ही पेपर लीक होने के कारण नए सिरे से परीक्षा आयोजित करवाने की गुहार की है।

मालूम हाे कि रीट परीक्षा के दाैरान Whatsapp पर पेपर वायरल होने का मामला सामने आया था। लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। जानकारी में आया कि प्रथम पारी का पेपर सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इस बीच कुछ लोगों के वाट्सअप पर सुबह 11 बजे एक पेपर आया।

परीक्षा के बाद वाट्सअप पर वायरल हुए पेपर के सवालों का मिलान किया गया तो अधिकांश प्रश्रों का मिलान हो रहा था। कुछ अभ्यर्थियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा था कि यह पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले वाट्सअप पर आ गया था। उधर पुलिस का कहना था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।


11 फरवरी काे हुर्इ थी रीट परीक्षा
मालूम हाे कि कि 11 फरवरी काे पूरे राजस्थान में रीट परीक्षा आयाेजित हुर्इ थी। द्वितीय लेवल (कक्षा 6 से 8) के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से आैर प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) के लिए परीक्षा दाेपहर 2.30 से हुर्इ थी। सरकारी शिक्षक बनने के लिए लाखाें अभ्यर्थियों ने दो चरणों में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा के लिए प्रशासन ने नकल और फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाने की मंशा से कर्इ जिलाें में 10 से सायं 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं के संचालन पर रोक लगाई थी। REET EXAMसे प्रदेश में करीब 54 हजार शिक्षकाें की भर्ती हाेनी है।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved