मुफ्त के शिक्षक मांग रहा विभाग, कोई तैयार नहीं - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 3 March 2018

मुफ्त के शिक्षक मांग रहा विभाग, कोई तैयार नहीं

बारां. शिक्षा व्यवस्था पर करोड़ों रूपए प्रतिवर्ष खर्च करने के बावजूद मानव संसाधन विभाग अब लोगों से मुफ्त में शिक्षा देने की गुहार लगा रहा है। इतना ही नहीं उसने विद्यांजलि नाम से एक स्कीम भी शुरू कर दी है। लेकिन मुफ्त में पढ़ाने को कोई तैयार नहीं हो रहा है।
ऐसे में योजना आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस योजना में प्रथम चरण में पांच स्कूलों का चयन हुआ था। यहां ऐसे स्कूल वालियंटर लगाने थे जो मुफ्त में छात्रों को पढ़ाई करवा सकें। जिले में 935 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। स्कूलों में शिक्षक, प्रबोधक के 4 हजार 99 पद स्वीकृत हैं इनमें से 3 हजार 407 पद भरे हुए हैं, अन्य पद खाली पड़े हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को अध्ययन में परेशानी होती है। संस्था प्रधानों ने कई लोगों से बातचीत भी की, लेकिन नि:शुल्क अध्ययन कराने को कोई तैयार नहीं है।
दो स्कूल हुए मर्ज
इस योजना में प्रथम चरण में पांच स्कूलों का चयन हुआ था। बाद में दो स्कूलों को मर्ज किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल छीपाबड़ौद द्वितीय, छीपाबड़ौद ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पीपलहेड़ा व शाहबाद ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल सहरोल तलहटी का चयन हुआ है। अंता ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल सीसवाली जगात व किशनगंज ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल भंवरगढ़ को मर्ज किया गया है।
& विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पढ़ाने के लिए स्कूल वालियंटर लगाने हैं लेकिन कोई पढ़ाने को तैयार नहीं हो रहा है।
भवानी सिंह राजावत, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, बारां
मांगरोल. करीब एक माह पूर्व पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता गजानंद मीणा से अतिक्रमण हटाने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए मारपीट करने के नामजद छह आरोपितों में से एक स्वतंत्र जैन को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि सहायक अभियंता ने एक माह पहले आरोपितों के खिलाफ मोटरसाइकिलें आड़े लगाकर गाड़ी से गिरेबान पकड़ कर खींचने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया था। इस मामले में स्वतंत्र जैन, महेन्द्र गालव, संजय गालव, ओम प्रकाश, विष्णु गालव व पवन के अलावा एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने के अलावा धारा 3 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को स्वतंत्र जैन को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां पुलिस द्वारा फरियादी के साथ दोबारा मारपीट की आशंका जताने पर न्यायालय ने इसे 6 मार्च तक लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए। इस मामले में अब दोबारा जांच अधिकारी भी बदल दिया गया है।
(पत्रिका संवाददाता)

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved