सीकर. न्यायालय ने दो महिला अभ्यर्थियों की याचिका पर
सुनवाई करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती 2016 में अंग्रेजी विषय से
अतिरिक्त स्नातक उत्तीर्ण करने वाले याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को भर्ती की
काउंसलिंग में शामिल करने के अंतरिम आदेश दिए है।
न्यायालय ने प्रारंभिक
शिक्षा विभाग के शासन सचिव एवं निदेशक को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब भी
किया है। अभ्यर्थी कल्पना सिंह एवं मीनाक्षी पलसानिया की ओर से याचिका में
अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2016
में तृतीय श्रेणी शिक्षक के द्वितीय लेवल के छह हजार पदों के भर्ती निकाली
थी। भर्ती में अंग्रेजी विषय से आवेदन किया था। विभाग की ओर से 25 जनवरी को
जारी की गई सूची में अभ्यर्थियों का चयन हो गया तथा दस्तावेज सत्यापन के
लिए जिला परिषद आवंटित कर दी गई । दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को
काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित कर दिया गया। लेकिन बावजूद विभाग ने
काउंसलिंग में शामिल नही किया है। जबकि इनसे कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को
शामिल कर लिया गया है। कलवानिया ने कोर्ट में दलील दी कि दोनों अभ्यर्थियों
ने अंग्रेजी विषय स्नातक उत्तीर्ण कर रखा है और वे नियुक्ति की पात्रता
रखती है।
भाजपा व कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया
सीकर
. बसपा का जिला स्तरीय सम्मेलन शनिवार को अम्बेडकर नगर स्थित सामुदायिक
भवन में हुआ। इसमें बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रदेश के
प्रभारी धर्मवीर सिंह अशोक ने कहा की सबसे बड़ी व असली ताकत राजनीति में
होती है। कांग्रेस व भाजपा के लोग जनता को राजनीती सीखने नही देती है।
उन्होंने कहा की जनता को भी राजनीति सीखनी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा व
कांग्रेस ने हमेशा जनता को ठगने का काम किया है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि
केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण लोग परेशान है। इसका परिणाम
उपचुनाव में भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से विधानसभा
चुनाव की तयारी में जुट जाने का संकल्प दिलाया। प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश ने
कहा की राज्य की जनता बसपा की उमीद भरी नजरो से देख रही है। उन्होंने कहा
कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए फील्ड में काम करना होगा। जिला
महासचिव मुकेश राड़ ने बताया की राष्ट्रीय महासचिव डा धर्मवीर सिंह अशोक ने
जिला कार्यकारणी व जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के संगठन प्रभारियों से
फीडबैक लिया। सम्मलेन को विशिष्ट अतिथि राजस्थान प्रदेश प्रभारी एडवोकेट
जयप्रकाश सिंह, संभाग प्रभारी राजेंद्र नारनोलिया, जिला प्रभारी हरिराम
गुरावा, चरण सिंह नोनिया व जिला अध्यक्ष धर्म सिंह तानान ने संबोधित किया।
सम्मेलन में हनुमान
रेगर ,मातादीन सैनी , कालूराम मेहरड़ा, भवरलाल दानोदिया, शिवचंद, शिवपाल
भाटी, नवाब खां, मुकेश सैनी, चौथमल रोलन, गुलाब नबी सहित कई पदाधिकारी व
कार्यकर्ता
मौजूद रहे।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा