राजस्थान में नियुक्त‍ियां ठप, युवा बेरोजगार उतरे अनशन पर - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 12 December 2017

राजस्थान में नियुक्त‍ियां ठप, युवा बेरोजगार उतरे अनशन पर

राजस्थान में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 15 लाख लोगों को नौकरी देने की घोषणा की थी. ये वादा अब सरकार पर भारी पड़ रहा है. इन दिनों राजस्थान में बेरोजगार संगठन बनाकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार की लापरवाही देखिये कि तीन महीने से सरकारी नौकरी देने वाली संस्था राजस्थान लोकसेवा आयोग के चेयरमैन का पद तीन महीने से खाली पड़ा है.


क्या है पूरा मामला
राजस्थान लोकसेवा आयोग के दफ्तर के ठीक बाहर सरकारी भर्तियां खोलने के लिए 'राजस्थान बेरोजगार संघ' के बैनर तले बेरोजगार भूख हड़ताल पर बैठे हैं. यहां इनके जलन पर नमक छिड़क रही है, RPSC के चेयरमैन पद की खाली कुर्सी. दरअसल, राजस्थान में सभी तरह की सरकारी भर्तियां RPSC द्वारा होती है. लेकिन तीन महीने से इसके चेयरमैन की कुर्सी खाली पड़ी है. ऐसे में सरकारी नौकरियों की बहाली पूरी तरह ठप्प हो गई है.

भूख हड़ताल पर छात्र
इसके विरोध में सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले और परीक्षा देने वाले बेरोजार छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. छात्र कभी आर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कभी अजमेर और अलवर संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कर रहे हैं. वहीं कुछ गुस्साए छात्रों ने अजमेक में शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी के घर में जाकर मंत्री जी को ही बीजेपी को वोट नहीं देने वाली पर्ची थमा दी. बेरोजगार सरकार पर बेरोजगारों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.

लंबित भर्तियां
1. रीट शिक्षक भर्ती 2016 लेवल 2 के 7500 पद खाली हैं. आरक्षण मसले के कारण बिना वजह 3 बार आवेदन की डेट बढ़ाई जा चुकी है. अब आवेदन की डेट एक बार फिर 30 नवम्बर से 15 दिसम्बर कर दी गई है. गौरतलब है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने 4 महीने में भर्ती पूरा करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद 6 महीने में इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई.
2. rpsc एलडीसी भर्ती 2013 के 7500 पद खाली हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में साल 2013 में निकली ये नियुक्त‍ियां आज भी लंबित हैं. नियुक्ति नहीं मिली है.
3. प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2016 के 1896 पद खाली. परीक्षा के एक साल 1 माह बाद भी अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है.
4. लैब टेक्नीशियन 2016 के 2000 पद खाली.
5. हॉस्टल वॉर्डन 2016 के 451 पद खाली.
6. सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2016 के 9568 पद खाली.
7. एसआई भर्ती 2016 के 350 पद खाली.
8. तकनीकी एसआई भर्ती 2016 के 300 पद खाली.
9. कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2015 के 6500 पद खाली.
10. ras 2016 के 900 पद खाली.
11. पंचायतीराज एलडीसी 2013 के 9500 पदों पर नियुक्तियां बाकी.
12. जेल प्रहरी 2015 के 925 पदों पर नियुक्त‍ियां बाकी.
13. विद्यालय सहायक 2013 के 33000 पद खाली.
14. पुलिस भर्ती 2017 के 5500 पद खाली.
15. रीट 2017 के 35000 पद खाली, जिस पर आवेदन जारी है.
16. संस्कृत विभाग में व्यख्याता, सेकेंड ग्रेड, थर्ड ग्रेड के पदों पर भर्ती आरक्षण मसले के करण रुकी हुई.
17. अन्य करीब 30, 000 भर्तियों का आरक्षण के मसले के कारण विज्ञापन जारी नहीं हो रहा है, जिसमें 10,290 पदों पर कनिष्ठ सहायक, कर अधिकारी, कृषि सुपरवाइसर, 1300 से अधिक पद पर सूचना सहायक, प्रयोगशाला सहायक, हेड मास्टर, संस्कृत विभाग में सेकेंड और  1st ग्रेड शिक्षक भर्ती सहित अन्य पदों पर भी नियुक्त‍ियां होनी हैं.
क्या कहती है वसुंधरा सरकार
मामले के सामने आने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बेरोजगारी कोई नई समस्या नहीं है और वो सरकारी भर्ती प्रक्रिया तेज करने में लगी हैं. सरकार ने करीब एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है.
वहीं दूसरी ओर PCC चीफ सचिन पायलट ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने आयोग के माध्यम से अपने चहेतों को उपकृत करने की मंशा के चलते ही आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति को अटका रखा है, जिसकी मार बेरोजगार युवाओं पर पड़ रही है.

उधर बेरोजगार छात्रों ने अलवर और अजमेर में होने वाले संसदीय उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन लोगों ने बीजेपी के खिलाफ प्रचार की शुरुआत शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के घर में उनको बीजेपी को वोट नहीं देने के पर्चे देकर की है. 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved