Advertisement

काउंसलिंग में 685 शिक्षकों को मिली पदोन्नति, इस बार नहीं चली सिफारिश

शिक्षकोंकी नियमानुसार मनचाही पोस्टिंग के लिए किसी नेताओं की चौखट पर गुहार और किसी मंत्री डिजायर। यह सब कुछ नजारा और माहौल ग्रेड थर्ड से सेकंड में प्रमोट हुए शिक्षकों की काउंसलिंग में रही।
शिक्षकों का कहना है कि डीपीसी काउंसलिंग में पिछले बार की तरह मनचाही पोस्टिंग के लिए किसी से सिफारिश नहीं करना हुई। अंतिम दिन जब टीचर्स से विभाग ने राय जानी तो 95 प्रतिशत ने इसे पारदर्शी और बेहतर बताया। ऑन स्पॉट स्कूलों में खाली पदों पर निर्धारित पैरामीटर के अनुसार संबंधित शिक्षक और शिक्षिकाओं को विभाग ने पोस्टिंग जारी कर दी गई।

वहीं, दूसरी ओर ग्रेड थर्ड से सेकंड के लिए हुई काउंसलिंग में बूंदी, बारां, झालावाड़ के 685 शिक्षक-शिक्षिकाओं की पोस्टिंग संबंधित प्रक्रिया हुई। अंतिम दिन मल्टीपरपज स्कूल में हिन्दी सब्जेक्ट की काउंसलिंग हुई। कुल 164 में से 14 शिक्षक अनुपस्थित रहे। सबसे बड़ी बात यह रही कि इनमें 103 शिक्षिकाएं शामिल हुई। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टिंग संबंधित प्रक्रिया 8 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

ज्वाइनिंगमें नहीं मिलेगा टीए, सरकार को बचेंगे 41 लाख रुपए

अधिकारियोंके अनुसार इस प्रक्रिया में स्वेच्छा से ज्वाइनिंग लेने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को टीए नहीं मिलेगा। यानी एक शिक्षकों को करीब 600 रुपए का इसमें टीए बनता है, लेकिन इसमें इन शिक्षकों को करीब 41 लाख रुपए की बचत होगी।

^ग्रेड थर्ड से सेकंड की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अंतिम दिन वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को 8 नवंबर तक स्कूलों में ज्वाइनिंग करना है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी की है। कुल पदों के डेढ़ गुना रिक्त स्कूलों को ऑन स्पॉट बताया है। अंतिम दिन 95% ने इसे अच्छे बेहतर बताया है। रामस्वरूपमीणा, डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts