Advertisement

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग

परबतसर|राजस्थान शिक्षकसंघ राष्ट्रीय उपशाखा परबतसर द्वारा राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजेंद्र सिंह को शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में नई पेंशन योजना तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, छठे वेतनमान की विसंगतियां दूर कर सातवें वेतन आयोग की अनुशंषाओं में आवश्यक संशोधन करने, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग का गठन करने 2012 में नियुक्त शिक्षकों के एरियर का शीघ्र भुगतान करने की मांग रखी है। उपशाखा अध्यक्ष किशनलाल चौहान ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय 30 लाख से अधिक सदस्यों वाले अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ विश्व के 171 देशों के 3.50 करोड़ शिक्षकों के एज्युकेशन इंटरनेशनल से संबद्ध है। उपशाखा मंत्री दीनदयाल ओझा ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय अधिकारों एवं समस्या समाधान के लिए प्रयासरत है। साथ ही प्राथमिक शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने एवं सभी बालकों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलवाने के लिए सतत प्रयासरत है। इस दौरान अजीत सिंह दहिया, राजेंद्र सिंह राठौड़, पांचूराम, भीष्मनारायण, गणेश राम, उगमाराम, जितेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts