एचएएल ज्ञान ज्योति विद्यालय हेतु शिक्षक के पदों की भर्ती, Apply soon - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 21 April 2017

एचएएल ज्ञान ज्योति विद्यालय हेतु शिक्षक के पदों की भर्ती, Apply soon

एचएएल शिक्षा समिति ने एचएएल ज्ञान ज्योति विद्यालय हेतु शिक्षक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 04 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.


पदों का विवरण :
वाइस प्रिंसिपल - 01 पद
पीआरटी अंग्रेजी, ईवीएस-02 पद
पीआरटी गणित, ईवीएस- 05 पद
पीआरटी कंप्यूटर एप्लीकेशंस -01 पद
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक (पुरुष) - 01 पद

निम्न श्रेणी लिपिक -01 पद
केजी शिक्षक (तदर्थ) -01 पद

पुरुष चपरासी (तदर्थ)- 02 पद

आया (तदर्थ) - 02 पद

पीआरटी हिंदी (तदर्थ)- 01 पद

आयु सीमा -
वाइस प्रिंसिपल के अतिरिक्त सभी पदों के लिए 40 वर्ष या कम; वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए अभ्यर्थियों को 40 से 50 वर्ष के मध्य होना चाहिए.

शैक्षिक योग्यता:
पात्रता-मानदंड :वाइसप्रिंसिपल; अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ एमए/एमएससी और बीएड. पीआरटीअंग्रेजी, ईवीएस ; बीए (इतिहास/अंग्रेजी/राजनीतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र), बीएड,अंग्रेजी एक शिक्षण-पद्धति के रूप में.

पीआरटी गणित, ईवीएस बीएससी (सीबीजेड/पीसीएम) और बीएड, गणित या विज्ञान विषय शिक्षण-पद्धति के रूप में.

पीआरटी कंप्यूटर एप्लीकेशंस; अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बीसीए डिग्रीअवश्य होनी चाहिए. शारीरिक शिक्षा अनुदेशक (पुरुष) ; अभ्यर्थी ने अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ बीपीएड उत्तीर्ण की होनी चाहिए. निम्न श्रेणी लिपिक अभ्यर्थी को बीकॉम उत्तीर्ण और कंप्यूटर कौशल प्राप्त होना चाहिए.


केजी शिक्षक (तदर्थ); स्नातक और एनटीटी/मोंटेसरी.पुरुष चपरासी (तदर्थ), आया (तदर्थ); अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए और उसे अंग्रेजी तथा कन्नड़ का ज्ञान होना चाहिए.पीआरटी हिंदी (तदर्थ) हिंदी एक विषय के साथ बीए, बीएड, हिंदी शिक्षण-पद्धति के रूप में.

आवेदन-शुल्क :रु. 200/-
आवेदन-शुल्क का भुगतान;सचिव, एचएएलज्ञानज्योति स्कूल; के नाम आहरित बैंक-ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाना है, जिसे आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है. आंतरिक अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है.
आवेदन कैसे करें :अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भर कर एचएएल ज्ञान ज्योति स्कूल, एचएएल ईस्टएक्सटेंशन टाउनशिप, जीबी जेकॉलोनी, मराठा हल्ली पोस्ट, बंगलोर; 560037 को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 04 मई 2017 है.

महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि :04 मई2017


विस्तृत अधिसूचना Click करें.

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved