भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर कस्बे
में एक बार फिर ठगों ने दो लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। जानकारी के
अनुसार कस्बे में बुधवार शाम को बैंक मैनेजर बनकर ठग ने एटीएम के पासवर्ड
जानकर दो शिक्षक के खाते से रुपए निकाल लिए।
मैसेज मिलने के बाद दोनों शिक्षकों के खलबली मच गई और दोनों ने थाने में पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज कराया है। शिक्षकों द्वारा दी गई रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि शिक्षक गंगापुर निवासी सुरेन्द्र पालीवाल और ओमप्रकाश जीनगर के मोबाइल पर शाम को एक व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को बैंक मैनेजर बताया।
इस दौरान उसने फोन पर ही दोनों शिक्षकों से उनके एटीएम अपडेट करने की बात कहकर उनके एटीएम के पासवर्ड जान लिए। वहीं कुछ देर बाद दोनों शिक्षकों के फोन पर एक मैसेज आया। इस मैसेज में रुपए निकलने के बारे में जानकारी थी। आरोपी ने ओमप्रकाश के खाते से 32 हजार 389 रुपए तथा सुरेन्द्र के खाते से 43 हजार 778 रुपए निकाल लिए गए। इस संबंध में दोनों शिक्षकों ने थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
- प्राइवेट कर्मचारी भी होंगे 20 लाख ग्रेच्युटी के हकदार, अबतक 10 लाख है सीमा
- राजस्थान के पीड़ित बेरोजगारो एक हो जाओ तुम्हारे पास खोने को कुछ नही पाने को सब कुछ है
- शिक्षकों को 5 दिन में बहाल करो, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
- तीन साल में 1 लाख भर्तियां निकलीं, एसबीसी कोर्ट में 76 हजार फंसीं
- सिंगल बेंच जोधपुर से lecturer 2015 भर्ती पर निर्णय के खिलाफ डबल बेंच जोधपुर में याचिका दाखिल
- 15 लाख नौकरियों का वादा कर सत्ता में आई थी भाजपा, सच्चाई है कोसों दूर, इतना भी नहीं मिला राजस्थान को
मैसेज मिलने के बाद दोनों शिक्षकों के खलबली मच गई और दोनों ने थाने में पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज कराया है। शिक्षकों द्वारा दी गई रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि शिक्षक गंगापुर निवासी सुरेन्द्र पालीवाल और ओमप्रकाश जीनगर के मोबाइल पर शाम को एक व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को बैंक मैनेजर बताया।
इस दौरान उसने फोन पर ही दोनों शिक्षकों से उनके एटीएम अपडेट करने की बात कहकर उनके एटीएम के पासवर्ड जान लिए। वहीं कुछ देर बाद दोनों शिक्षकों के फोन पर एक मैसेज आया। इस मैसेज में रुपए निकलने के बारे में जानकारी थी। आरोपी ने ओमप्रकाश के खाते से 32 हजार 389 रुपए तथा सुरेन्द्र के खाते से 43 हजार 778 रुपए निकाल लिए गए। इस संबंध में दोनों शिक्षकों ने थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
- राजस्थान में फिर होगी बेरोज़गारों की आवाज़ बुलंद, राजधानी में डेरा डाल करेंगे 'शक्ति-प्रदर्शन
- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नियुक्ति देने के आदेश दिए
- चयनित अध्ययनरतों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश
- एसीबी कोर्ट ने शिक्षक भर्ती मामले की चार्जशीट पर लिया प्रसंज्ञान
- शिक्षकों को 5 दिन में बहाल करो, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
- तीन साल में 1 लाख भर्तियां निकलीं, एसबीसी व कोर्ट में 76 हजार फंसीं
- द्धितीय श्रेणी लिपिक भर्ती-2013 मामला,हाईकोर्ट ने दोबारा परिणाम जारी के दिए आदेश
- खुशखबरी : इनकी बढ़ जाएगी तनख्वाह
- अभ्यर्थियों ने लगाए सरकार विरोधी नारे, दो अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी
No comments:
Post a Comment