About Us

Sponsor

सत्र पूरा होने को है अब तक 850 स्कूल नहीं सीखे मैसेज करना,50 नहीं भेज रहे रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ । शिक्षाविभाग में ऊपर से नीचे तक आदेशों की किस तरह हवा निकल जाती है। इसका उदाहरण मिड डे मील की एसएमएस योजना है। योजना शुरू हुए सात महीने हो गए,अभी जिले के करीब 850 स्कूलों के संस्था प्रधान या मिड डे मील प्रभारी प्रतिदिन एसएमसए भेजकर विभाग को जानकारी भी नहीं दे पा रहे हैं।
जबकि आजकल ज्यादातर शिक्षकों के पास स्मार्ट फोन ही होते हैं। फिर भी खुद अधिकारी ढिलाई बरते हुए हैं।
प्रदेश सरकार ने मिड डे मील की ऑनलाइन मानिटिरंग के लिए एसएमएस योजना बनाई। इसके पीछे मकसद यह कि प्रतिदिन कितने बच्चे इसका उपयोग कर रहे हैं तथा कितने नहीं कर रहे हैं। इसका पता रहे। जुलाई से ही यह योजना पूरे प्रदेश में लागू होनी थी,लेकिन शुरुआत में ही प्रदेश सहित जिला स्तर के अधिकारियों ने खास रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते अधिकांश जिलों में यह योजना अगस्त-सितंबर से शुरू हो पाई। जिले में भी यह योजना अगस्त से शुरू हो गई थी,लेकिन अभी भी पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पाई। उल्लेखनीय है कि जिले के 1895 स्कूलों में मिड डे मील की योजना के तहत पोषाहार दिया जा रहा है।
*जिले में एसएमएस रिपोर्ट की तीन दिन पहले की स्थिति*
ब्लॉकस्कूल रिपोर्ट नहीं
बड़ीसादड़ी 148 53
बेगूं 222 91
भदेसर 173 90
भैंसरोडगढ़ 180 81
भूपालसागर 114 60
चित्तौड़गढ़ 275 136
डूंगला 143 41
गंगरार 158 76
कपासन 131 43
निम्बाहेड़ा 192 102
राशमी 118 30
कुल 1895 844
नोट:यह 25 फरवरी की रिपोर्ट है।
टोल फ्री नंबर भी मैसेज भेजना:स्कूलोंके लिए मिड डे मील में मैसेज टोल फ्री नंबर 15544 है। मैसेज निम्नानुसार MDM<>benificaries stuent भेजना होगा। इसी प्रकार महीने के प्रथम कार्य दिवस पर मासिक मैसेज निम्नानुसार एमडीएम सिंगल स्पेस एम सिंगल स्पेस एनरोलमेंट सिंगल स्पेस खाद्यान्न यश/नो सिंगल स्पेस एमकाउंट यश/नो भेजने का तरीका है।
^ संबंधित बीईईओ के माध्यम से पाबंद कराया जाएगा। आदेश की पालना नहीं करने वालें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जगदीशचंद्रपालीवाल,डीईओ प्रारंभिक,चित्तौड़गढ़

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts