श्रीगंगानगर। आठवीं बोर्ड की परीक्षा इस बार नौ मार्च से शुरू होगी। जिला मुख्यालय पर इसका संचालन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की ओर से किया जाएगा। परीक्षा की तैयारियां की जा रही है।
गत वर्ष परीक्षा के लिए 150 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए डाइट परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। परीक्षा पर नजर रखने के लिए दो उडऩदस्ते रहेंगे। इनमें एक उडऩदस्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की ओर से गठित किया जाएगा। इसके अलावा एक उडऩदस्ता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से गठित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्तर पर भी उडऩदस्तों का गठन किया जाएगा।
प्रश्नपत्र पुलिस थानों में
परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों का वितरण कर दिया गया है। ये प्रश्नपत्र पुलिस थानों में रखवाए गए हैं। इन्हें परीक्षा के दिन केंद्र अधीक्षक पुलिस थाने से जाकर प्राप्त करेगा। इसी प्रकार जिले में चार केंद्र एेसे भी हैं जिनकी थानें से दूरी ज्यादा होने के कारण प्रश्नपत्रों को विद्यालय में ही रखवाया गया है। वहां सुरक्षा के प्रबंध करवाए गए हैं।
- Breaking : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2012 की काउंसलिंग स्थगित
- तीन साल में 1 लाख भर्तियां निकलीं, एसबीसी व कोर्ट में 76 हजार फंसीं
- राजस्थान के पीड़ित बेरोजगारो एक हो जाओ तुम्हारे पास खोने को कुछ नही पाने को सब कुछ है
- 35 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थायीकरण के आदेश जारी
- 3rd Grade Vacant List : कल होगी रिक्त पदों की सूचि जारी
- 3rd Grade 2012 : 37 हजार के स्थायीकरण नहीं सभी 40 हजार के होंगे , मार्गदर्शन पत्र जो पंचायती राज विभाग द्वारा आनंद कुमार जी ने कल हमें दिया
गत वर्ष परीक्षा के लिए 150 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए डाइट परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। परीक्षा पर नजर रखने के लिए दो उडऩदस्ते रहेंगे। इनमें एक उडऩदस्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की ओर से गठित किया जाएगा। इसके अलावा एक उडऩदस्ता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से गठित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्तर पर भी उडऩदस्तों का गठन किया जाएगा।
प्रश्नपत्र पुलिस थानों में
परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों का वितरण कर दिया गया है। ये प्रश्नपत्र पुलिस थानों में रखवाए गए हैं। इन्हें परीक्षा के दिन केंद्र अधीक्षक पुलिस थाने से जाकर प्राप्त करेगा। इसी प्रकार जिले में चार केंद्र एेसे भी हैं जिनकी थानें से दूरी ज्यादा होने के कारण प्रश्नपत्रों को विद्यालय में ही रखवाया गया है। वहां सुरक्षा के प्रबंध करवाए गए हैं।
- राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ ने विधानसभा के सामने किया प्रदर्शन
- कोर्ट ने कहा,प्रबोधकों का लेवल तय करें इधर,डीईओ ने मार्गदर्शन तक नहीं मांगा
- ये लो शिक्षा पर आशंका के बादल, हो गए 2810 विद्यार्थी ओवरऐज, अब नहीं दे सकेंगे परीक्षा!
- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2012 को लेकर बेरोजगारों शिक्षक लामबंद
- For fixation & arrear 2012
- 2012 के अध्यापको के स्थाईकरण के डायरेकसन आदेश पंचायतराज विभाग ने shiksha विभाग को दिये
- Alerts : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC