About Us

Sponsor

निलंबित होगा रिश्वतखोर हैडमास्टर नवीन, निदेशालय ने शुरू की तैयारी

जयपुर। राजकीय माहेश्वरी सेकंडरी स्कूल में बीएड इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों से 2500 रुपए की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़े रिश्वतखोर हैडमास्टर नवीन कुमार शर्मा को अब शिक्षा विभाग कभी भी निलंबित कर सकता है। निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नवीन राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश उपाध्यक्ष (माध्यमिक) है।
जानिए क्या है मामला ...

- हैडमास्टर नवीन कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक पद से पिछले साल ही पदोन्नत होकर हैडमास्टर बना है। इस संगठन के पदाधिकारियों को भाजपा राज में खास तवज्जो दी जाती रही है और मनचाही पोस्टिंग पा लेते हैं।
- शर्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 9 की गणित विषय के पाठ्यक्रम निर्माण समिति का भी सदस्य है। बोर्ड भी नवीन को अब इस समिति से हटाएगा।
- राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल चौमूं में रहते नवीन पर 2012-13 में विद्यालय विकास कोष की राशि को रोकड़ पंजिका में दर्ज नहीं करने और इसे निजी काम में उपयोग में लेने के आरोप भी लग चुके हैं। उस समय वह विद्यालय विकास समिति का सचिव था।
यह है मामला
- एसीबी के अनुसार विद्यार्थी सुभाष प्रजापत बीएड की पढ़ाई कर रहा है। उसको इंटर्नशिप करने के लिए राजकीय माहेश्वरी माध्यमिक विद्यालय चौमू दिसंबर में आवंटित हुई थी।
- जनवरी से सुभाष ने स्कूल में इंटर्नशिप शुरू की थी। इस दौरान हैडमास्टर नवीन ने एलडीसी गिरधर के माध्यम से रजिस्टर में हाजिरी लगाने के लिए रिश्वत की डिमांड की।
- सुभाष ने जब रिश्वत की राशि नहीं दी तो प्रिंसीपल ने हाजरी दर्ज करने वाले रजिस्टर को गायब कर दिया।
- ऐसे में सात दिन से सुभाष रजिस्टर में हाजरी नहीं लगा पा रहा था। पीड़ित ने आरोपियों से तंग आकर उनकी एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और 10 फरवरी को परिवादी सुभाष से 2500 रुपए की रिश्वत लेते स्कूल हैडमास्टर नवीन व एलडीसी गिरधर को गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts