About Us

Sponsor

बांसवाड़ा : न्याय की आस में कभी इस दर तो कभी उस दर भटक रहे विद्यार्थी मित्र

बांसवाड़ा.गनोडा. । विद्यार्थी मित्रों ने शनिवार को सांसद मानशंकर निनामा के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक भर्ती प्रकिया में अनुभव के आधार पर प्राथमिकता न देकर चेहते का चयन किया गया है।
साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एवं पीइइओ पर मिलीभगत एवं मनमर्जी के आरोप लगाए। उन्होंने विद्यार्थी मित्रों को भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग की। इस दौरान घाटोल ब्लॉक अध्यक्ष हरीश बरोड़, जिला सचिव राजेन्द्र यादव, विक्रमसिंह सिसोदिया आदि मौजूद थे।
सुजाजी का गढ़ा. पंचायत सहायक भर्ती का विरोध थम नहीं रहा। विद्यार्थी मित्र गोकुल यादव, गिरीश यादव ने कहा कि इसमें विद्यार्थी मित्रों को वरीयता दी जाए। या फिर भर्ती प्रक्रिया स्थगित की जाए।
कुशलगढ़ . विद्यार्थी मित्रों ने शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष बलवन्त गणावा के नेतृत्व में संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि पंचायत सहायक भर्ती में सरकार ने गाइड लाइन जारी करने के बहाने सौतेला बर्ताव किया है। विधार्थी मित्रों ने पंचायत सहायक भर्ती में अनुभव के आधार पर उन्हें प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
इस पर संसदीय सचिव ने बात सरकार तक पहुंचान का आश्वासन दिया

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts