About Us

Sponsor

शाला दर्शन पर updation से सम्बंधित दिशा-निर्देश

सभी शाला दर्शन प्रभारियों को सूचित किया जाता है कि आज सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के P1 और P3 अनलॉक एक साथ कर दिए गए है। तथा स्कूल लॉगिन से भी P3A का updation (S.R.No. और DOB को छोड़कर शेष) शुरू कर दिया गया है।

*सभी शाला दर्शन प्रभारी सर्वप्रथम सम्बंधित संस्था प्रधान से नामांकन आधार तिथि 23/12/2016 के आधार पर क्रमशः P1,P3,P3A अपडेट करवाकर संस्था प्रधान से लॉक करवाकर सभी प्रपत्रो के प्रिंट beeo ऑफिस के लॉगिन से ऑनलाइन वेरीफाई करके ही beeo लॉगिन से लॉक करेंगे।*
*अभी कुछ समय के लिए beeo लॉगिन से P1 और P3 को अपडेट करके लॉक करने की सुविधा बंद की गयी है ताकि स्कूल से वास्तविक प्रविष्टि दर्ज हो सके।*
*P3A में updation का काम करने से पहले P1 और P3 का लॉक होना आवश्यक है अतः सर्वप्रथम स्कूल लॉगिन से P1 और P3 को अपडेट करवाकर लॉक करवाना सुनिश्चित करवाएँ।*
*किसी स्कूल के P1 और P3 पहले से beeo लॉगिन पर अनलॉक है उन स्कूल के P1 और P3 भी पहले स्कूल से उपडेट के बाद लॉक करवाएँ और फिर beeo लॉगिन से लॉक करें। उसके बाद ही उस स्कूल के P3A में beeo लॉगिन से updation हो सकेगा।*
*सर्वप्रथम स्कूल लॉगिन से ही प्रपत्रः अपडेट करवाकर लॉक कराएँ। Beeo लॉगिन से नहीं ताकि डाटा की सही प्रविष्टि हो।*
*नोट- P3A के beeo लॉगिन से होने वाले परिवर्धन (नए विद्यार्थी का नाम जोड़ना, पहले से जुड़े हुए का नाम हटाना या S. R. No. और जन्म दिनांक में संसोधन) करने के बाद ही स्कूल लॉगिन से सम्बंधित संस्था प्रधान द्वारा वेरीफाई करवाकर ही स्कूल लॉगिन से लॉक करवाएँ।*
*शाला दर्शन प्रकोष्ठ,*
*रा.प्रा शि.प., जयपुर*

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts