About Us

Sponsor

सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 वीं तक के शिक्षकों को बोर्ड कापी जांचना अनिवार्य

जयपुर।शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने सरकारी स्कूलाें में कक्षा 9 से 12 वीं तक पढ़ा रहे सभी शिक्षकों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2017 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए। यह है पूरा मामला...
- देवनानी जयपुर के शिक्षा संकुल में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आयोजित हाई पावर कमेटी की बैठक ले रहे थे। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।
- बोर्ड अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया था।
- इस पर मंत्री देवनानी ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के शिक्षक, वे बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए स्वतः: ही पंजीकृत हो जाएगा।
- कोई भी सरकारी शिक्षक बोर्ड उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए मना नहीं कर सकेगा। जो शिक्षक जिस विषय को पढ़ा रहा है, उसे उसी विषय की उत्तर पुस्तिकाएं जांचनी होंगी।
केंद्रीय मूल्यांकन का दायरा और बढ़ेगा
- बोर्ड ने गत परीक्षा में कुछ जिलाें में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था की थी। अब बोर्ड इस दायरे को और बढ़ाएगा।
- कुछ नए जिलाें में भी इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। इससे उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए शिक्षकों को घर के निकट ही स्धान मिल सकेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी लिख कर देंगे
- बोर्ड ने तय किया है कि प्रदेश के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा देने के लिए 8 से 10 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा।
- बोर्ड जिला शिक्षा अधिकारियों की राय पर ही सेंटर तय करता है। इसे देखते हुए यह तय किया गया है कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व बोर्ड सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से लिखवाएगा कि विद्यार्थी को 8 से 10 किलोमीटर के बीच ही परीक्षा देने जाना पड़ेगा।
- मंत्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा की गुणवत्ता और विश्वसनीयता पर देश में तीसरे पायदान पर है।
- इसे और मजबूत किया जाना चाहिए। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. चौधरी के साथ ही बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, ओएसडी प्रिया भार्गव, एफए आशुतोष आनंद, निदेशक गोपनीय जी के माथुर, उपनिदेशक जनसंपर्क राजेंद्र गुप्ता, एलए अनिल कुमार समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होने वाली हैं।
इस बार 9वीं व 11वीं व्यावसायिक परीक्षा भी
- बोर्ड द्वारा इस बार कक्षा 9वीं व 11वीं की व्यावसायिक परीक्षाएं भी ली जाएंगी। ऐसे में विद्यार्थियों की संख्या और अधिक बढ़ने के आसार हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts