गणतंत्र दिवस पर जिले की 62 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 26 January 2017

गणतंत्र दिवस पर जिले की 62 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

पाली, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजवीरसिंह उमावि तखतगढ़ को राज्यस्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, कुमारी प्रियंका सीरवी कक्षा दसम उमावि विद्यावाडी को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय की खेल प्रतियोगिता में भाग लेंकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, सुश्री अनिता कुमारी पाली राज्य स्तरीय जुनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, सुश्री संध्या सोलंकी सुमेरपुर राज्य स्तरीय माईथाई प्रतियोगिता में 79 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर तथा सुश्री सोनु रोहट को अपनी बहन को 11 केवी विद्युत लाईन करंट से बचाने पर सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जाएंगा।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन श्रीमती गोमती शर्मा को न्याय आपके द्वार एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर में उल्लेखनीय कार्य करने पर, विकास अधिकारी जैतारण किशनसिंह राठौड़ ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज योजनाओं से सराहनीय कार्य के लिए, जिला परिषद पाली के अधिशाषी अभियंता राजनारायण हर्ष को पीएमएवाई के क्रियान्वयन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के लेखाधिकारी विरमाराम को लेखा संबंधी उत्कृष्ट कार्य के लिए, बांगड़ चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिरूद्ध शर्मा को दंतरोग व अन्य योजनाओं में सराहनीय कार्य के लिए, राज.प्रा.स्वा. केन्द्र खौड के चिकित्सा अधिकारी भूपेन्द्रसिंह चैहान को चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए, कृषि अनुसंधान अधिकारी डाॅ.प्रभात रंजन को मृदा स्वास्थ्य कार्ड आॅनलाईन व वितरण के सराहनीय कार्य, जलदाय विभाग सुमेरपुर के सहायक अभियंता स्वरूपाराम चैधरी जलापूर्ति सुचारू रूप में सम्मपन्न करने के लिए सराहनीय कार्य, रोहट डिस्काॅम की सहायक अभियंता सुश्री रश्मि यादव को विद्युत चोरी पकड़ने व सतर्कता जांच दल में सराहनीय कार्य के लिए, राउमावि मारवाड़ जंक्शन के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश जोशी को भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय में विकास कार्य एवं शिक्षा में सराहनीय कार्य के लिए, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बर की प्रधानाध्यापिका ऊषा व्यास को विद्यालय की समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए, राजकीय आयुर्वेद ओषधालय कण्टालिया के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वृन्दावनलाल शर्मा को आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, पाली नायब तहसीलदार नवाब खां को राजस्व कार्य रोडा एक्ट एवं एमएसीटी वसूली में सराहनीय कार्य के लिए, सीएमएचओ नोड़ल अधिकारी विवेक कुमार पाल को पीसीटीएस व अन्य कार्यो के लिए, पंचायत समिति रायपुर के सहायक अभियंता महेन्द्र सैनी को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में उत्कृष्ट कार्य, बांगड़ चिकित्सालय के मेल नर्स दिलीपसिंह राठौड़ आपातकालिन सेवाओं व ट्रोमा सेन्टर प्रभारी कार्य के लिए, प्रवर्तन निरीक्षक कमलकुमार पंवार विभागीय योजनाओं व राशन कार्ड संबंधी कार्य के लिए, जिला कलेक्टर कार्यालय के कार्यालय सहायक कमल प्रकाश शर्मा को राजस्व कार्यो एवं अन्य कार्य के संपादन में उत्कृष्ट के लिए, जल संसाधन विभाग के सहायक कार्यालय अधीक्षक भगवानलाल व्यास को बाढ़ नियंत्रण कार्य व अतिवृष्टि के आपात समय में महत्वपूर्ण योगदान के लिए, खुडाला भू-अभिलेख निरीक्षक शंकरलाल परिहार को न्याय आपके द्वार अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए, श्री चा.मा.रा.प्रा.वि. मुण्डारा के अध्यापक रमेश सिंह को विद्यालय में शिक्षा एवं विकास कार्य के लिए, बाली तहसील के पटवारी मानसिंह को भू अभिलेख संबंधी कार्यो के लिए, पाली पटवारी बृजेन्द्रसिंह को भूराजस्व कार्य राजस्व वसूली, पटवारी बांडाई संदीप कुमार स्वामी को राजस्व कार्याे के लिए, जिला कलेक्टर कार्यालय के कनिष्ट लिपिक प्रद्युम्न सिंह को राजकीय कार्यो के सम्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, सूचना सहायक अंकित अग्रवाल को डाटाबेस मैनेजमेन्ट व भामाशाह योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए, सूचना सहायक अखिल अग्रवाल को राजकीय कार्या के सम्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, सूचना सहायक उपखण्ड कार्यालय पाली महावीर सिंह को भामाशाह, राजस्व लोक अदालत अभियान में विशेष योगदान के लिए, रा.उ.प्रा.वि उतवण के अध्यापक भवानीसिंह राठौड़ को राजस्थान राज्य सीनियर क्रिकेट टी-20 में अम्पायर के रूप में कार्य करने पर, पशुधन सहायक कुड़की महेन्द्र कुमार को टीकाकरण व विभागीय कार्यो के लिए, राउमावि गिरादडा के अध्यापक मादाराम पंवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत व सामाजिक कार्याे के लिए, ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक जवरीलाल प्रजापत को कार्यालय कार्य, संस्थापन, एकीकरण आदि कार्यो के लिए, उपखण्ड कार्यालय जैतारण के कनिष्ठ लिपिक नरेन्द्र कुमार लौहार राजस्व लोक अदालत व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सराहनीय कार्य के लिए, उपखण्ड कार्यालय सोजत के वाहन चालक धाऊलाल माली को सहरानीय कार्य के लिए, पाली आगार परिवहन निगम के परिचालक कुलदीप चैधरी को बस दुर्घटना में घायल यात्रियों के लिए रक्त दान करने में सहायता हेतु, नगर परिषद के वाहन चालक ईसू खां को सराहनीय कार्य हेतु, नगर पालिका सुमेरपुर के सफाई कर्मचारी प्रकाश कुमार को गोताखोरी के लिए, नगर परिषद पाली के सफाई कर्मी सूरज आदिवाल को वार्ड में सफाई पर्यवेक्षण कार्य के लिए, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के होमगार्ड महेन्द्र कुमार को बाढ़ बचाव कार्यो के लिए, मारवाड़ जंक्शन के उपकोष के चश्रेक मोहनसिंह भाटी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्य के लिए तथा जल संसाधन उपखण्ड पाली के गेंगमैन मागूखां को पाली में अतिवृष्टि एवं हेमवास बांध में सिंचाई कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट बैंगलोर के देवराज मूलचंद नाहर को मौसमी बीमारी वार्ड व एनसीडीसीएस वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए, श्री जाणरायजी भगवान विकास संस्थान पीपलाद के सचिव मिश्रीलाल एवं जय हनुमान विकास संस्था के सचिव लच्छाराम को एमजेएसवाई योजना व भामाशाह प्रोत्साहन में सराहनीय कार्य के लिए, अक्षरधाम हैल्थ केयर पाली के डाॅ कैलाश प्रजापति को नैचुरोपैथी, आयुर्वेद पंचकर्म व नशामुक्ति सेवा के लिए, डाॅ रणजीत शर्मा पाली को फिजियोथेरेपिस्ट व चाईल्ड कैम्प के लिए, संकल्प शर्मा व सम्भव शर्मा को राजस्थानी लोकगीत गायन के लिए, पंचायत समिति रानी के चांगवा के वेनाराम को आंगनवाड़ियों को गोद लेने व एमजेएसवाई में आर्थिक सहयोग के लिए, पाली के मो. आसिफ को आत्मरक्षा शिविरों के आयोजन के लिए, पाली के शहादत अली संजरी को साफा बांधने की कला के लिए, पाली जगदीश माली को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, बाल विवाह निषेध व स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए, पाली के मो. फिरोज को 37 बार रक्तदान के लिए युवाओं के लिए प्रेरित करने, मो. सलीम को 27 बार रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करने पर, पाली के तालिब अली को रक्तदान के लिए युवओं को प्रेरित करने के लिए, पाली के पंकज शर्मा को रेडक्राॅस सोसायटी व अन्य सामाजिक कार्या के लिए, रानी के डालचन्द चैहान को लावारिस मृत व्यक्तियों के शवो का दाह संस्कार करने के लिए, पाली के सुरेश आदिवाल को स्वच्छ भारत मिशन व सामाजिक कार्य के लिए तथा श्रीमती गजेन्द्र कंवर को महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र में संचालित परियोजना का निस्तारण कर पीड़ित पक्ष को राहत प्रदान करने में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
0000
चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग आपसी समन्वय से प्राप्त करें लक्ष्यः कलेक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
पाली, 25 जनवरी 2017
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि चिकित्सा विभाग के साथ आयुर्वेद विभाग के कार्मिक भी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तो लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी तरह की परेषानी नहीं होगी।
वे बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा विभाग के साथ आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य की प्राप्ति करना ही प्राथमिक लक्ष्य है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। बैठक में उन्होंने एएनसी, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में ब्लाॅक वार समीक्षा कर लक्ष्य में कम रहने वाले ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों को लक्ष्य में सुधार के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने पल्स पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में 29 से 31 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान में 5 वर्ष की आयु वर्ग तक का एक भी बच्चा नहीं पोलियोरोधी दवा पीने से वंचित नहीं रहे। बैठक में उन्होंन जिले में 10 फरवरी से चलने वाले डी-वार्मिंग कार्यक्रम को भी सभी मिलकर सफल बनाने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने परिवार कल्याण विकास कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देष दिए। बैठक में डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि डाॅ. कृति ए पटेल ने पल्स पोलियो अभियान के बारे में पीपीटी से जानकारी देकर हाईरिस्क एरिये को कवर करने के लिए निर्देषित किया। बैठक में कार्यवाहक सीएमएचओ डाॅ. दीपक तंवर ने चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं डीप्टी सीएमएचओ डाॅ. विकास मारवाल ने मौसमी बीमारियों के साथ क्षय व कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला प्रषिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. केके शर्मा, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. षिव कुमार शर्मा ने भी उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में बांगड़ अस्पताल से डाॅ. एआर राव भी उपस्थित थे।
000
डिस्ट्रीक्ट क्लब ने एमजेएसए में दिया एक लाख का चेक
पाली, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में डिस्ट्रीक्ट क्लब पाली की ओर से एक लाख रूपए का चेक जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को दिया है। जल ग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने बताया कि डिस्ट्रीक्ट क्लब पाली की ओर से अभियान के तहत एक लाख रूपए की राषि का चैक जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को प्रदान किया है। इस मौके पर एडीएम बीके चांदोलिया, पाली एसडीएम विषाल दवे, सोजत एसडीएम हरीसिंह लंबोरा, बाली एसडीएम सुरेष कुमार ओला, मारवाड़ जंक्षन एसडीएम गोमती शर्मा, रायपुर एसडीएम मोहनलाल खटनावालिया, जैतारण एसडीएम घनष्यामलाल शर्मा, सुमेरपुर एसडीएम महिपाल भारद्वाज, रानी एसडीएम सौरभ स्वामी व देसूरी एसडीएम राजेष मेवाड़ा तथा डिस्ट्रीक्ट क्लब के जनरल सचिव नोरतन मूथा, कोषाध्यक्ष कैप्टन सीएन भाटी, खेल निदेषक राजेष पाटनेचा, अमित गेमावत, तरूण मेहता, पंकज लोढ़ा, पंकज मूंदड़ा आदि उपस्थित थे।
000
गणतंत्र दिवस समारोह - 2017
पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं ने समां बांधा
पाली, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को पाली के नगरपालिका टाऊन हाॅल में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में बालिकाओं ने अपनी लाजवाब सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
समारोह का प्रारंभ माॅ शारदा की वंदना से हुआ तथा राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने धरती धोरां री तथा पधारो म्हारे देस राजस्थानी गीतों से दर्शकों को प्रभावित किया। रेनबो विद्यालय की छात्राओं ने ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’’ देशभक्ति गीत से राष्ट्रीयता के वातावरण का निर्माण कर दिया। मील क्षेत्र विद्यालय की बालिकाओं ने माई तेरी चुनरिया लहराए, बीआर बिड़ला विद्यालय की बालिकाओं ने ‘मौला मेरे ले ले मेरी जान, आदर्श चिल्ड्रन विद्यालय की बालिकाओं ने ‘बार-बार बोलायार, भारतीय विद्या मंदिर की ओर से गणेश वंदना के अलावा लोढ़ा विद्यालय, गणेश विद्या मंदिर तथा सैंट जेवियर स्कूल द्वारा चैपियन गीत की प्रस्तुतियों से अभिभूत कर दिया। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved